2008-12-26 10:53:34

इस साल तिब्बती जनता को अधिक लाभ मिला है

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष छ्यांगबा पुनछोग ने हाल में कहा कि इस साल से तिब्बत सरकार ने रोजगार के अवसर बढ़ाने व जीवन की गारंटी करने के लिये सिलसिलेवार नीतिगत कदम उठाये हैं। इस से तिब्बती जनता को अधिक लाभ मिला है।
श्री छ्यांगबा पुनछोग ने कहा कि इस साल तिब्बत में 14 मार्च को हिंसक कार्यवाही हुई और जोंगबा व तामशुंग में भूकंप आया ।  14 मार्च हिंसक कार्यवाही से प्रभावित लोगों को 3 करोड़ 85 लाख य्वान की सहायत धनराशि प्रदान की गयी और भूंकप ग्रस्त लोगों को 20 करोड़ य्वान की राहत राशि प्रदान की गयी।
श्री छ्यांगबा पुनछोग ने कहा कि इस साल तिब्बत में 90 प्रतिशत उच्च शिक्षालयों के स्नातक छात्रों को रोजगार मिला है और तिब्बत में सी पी आई दर देश के औसत स्तर से कम है, अनुमान है कि वह 5.8 प्रतिशत बढ़ा है । (रूपा)