2008-12-25 17:54:10

ऑस्ट्रैलियाई प्रधान मंत्री केविन रुद ने चीन के रुपांतरण व खुलेपन के पिछले 30 वर्षों की उपलब्धियों का उच्च मूल्यांकन किया

ऑस्ट्रैलियाई प्रधान मंत्री एवं लेबर पार्टी के नेता श्री केविन रुद ने हाल में चीन को बधाई संदेश भेजा और चीन के रुपांतरण व खुलेपन की नीति के लागू होने के पिछले 30 वर्षों में प्राप्त उपलब्धियों का उच्च मूल्यांकन किया।

श्री केविन रुद ने कहा कि वर्ष 1978 में तंग श्याओ फींग ने चीन को पुनः दुनिया में शामिल करने और आर्थिक रुपांतरण करने का निर्णय लिया। यह 20वीं शताब्दी में सब से महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है। चीन में रुपांतरण व खुलेपन की नीति के लागू होने की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर, वे चीनी जनता द्वारा प्राप्त सभी उपलब्धियों को बधाई देते हैं ।

श्री केविन रुद ने कहा कि रुपांतरण व खुलेपन ने चीनी जनता के सृजन की क्षमता को प्रेरित किया है और आज के चीन की प्रबल आर्थिक शक्ति प्राप्त करने को गारंटी दी है। चीन के अर्थतंत्र में जीवित शक्ति होने से न केवल चीनी जनता को, बल्कि अन्य पड़ोसी देशों को सुअवसर भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब चीन अंतरराष्ट्रीय मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। चीन ने दुनिया के अन्य देशों के साथ अच्छे द्विपक्षीय संबंधों की स्थापना की है। बहुपक्षीय संबंधों में चीन भी अंतरराष्ट्रीय संगठन के नेट में महत्वपूर्ण सदस्य है।

श्री केविन रुद ने कहा कि ऑस्ट्रैलिया चीन का दीर्घकालीन सहयोग साझेदार है। पिछले बीसों वर्षों में दोनों के आदान प्रदान में तेज़ वृद्धि आयी है। ऑस्ट्रैलिया चीन के साथ यथाशीघ्र ही मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहता है। श्री केविन ने विश्वास प्रकट किया कि चीन का विकास पूरे ऑस्ट्रैलिया, एशिया-प्रशांत क्षेत्र तथा सारी दुनिया के लिए लाभदायक है। (श्याओयांग)