2008-12-25 17:48:32

तिब्बत की 180 प्रमुख निर्माण परियोजनाएं सुभीतापूर्ण रुप से चल रही हैं

हाल ही में आयोजित तिब्बती आर्थिक कार्य सम्मेलन से मिली खबर के अनुसार, वर्ष 2006 से 2010 तक देश द्वारा 70 अरब से ज्यादा चीनी य्वान की पूंजी देकर तिब्बत में 180 प्रमुख परियोजनाओं का निर्माण किया जा रहा है, जो सुभीतापूर्ण चल रहा है।

परिचय के अनुसार, इन 180 परियोजनाओं में रेल मार्ग, सड़क, हवाई अड्डा और पानी व बिजली स्टेशन का निर्माण आदि शामिल है, जिन में से 76 का निर्माण पूरा हो चुका है।

तिब्बत स्वायत प्रदेश के अध्यक्ष श्री छांगबा पुनसोग ने कहा कि अगले वर्ष के अंत तक तिब्बत कम से कम 120 परियोजनाओं को पूरा करने की कोशिश करेगा। (श्याओयांग)