2008-12-25 09:47:29

पाक संसद ने मुम्बई में हुए हमले पर भारत के आरोप का खंडन किया

पाक संसद ने 24 दिसम्बर को प्रस्ताव पारित कर भारत द्वारा मुम्बई में हुए हमले को लेकर पाक पर गलत आरोप का खंडन किया ।
प्रस्ताव में कहा गया कि भारत ने गुप्तचर काम में अपनी भूल छिपाने के लिये पाक पर निराधार आरोप लगाया, जो क्षेत्रीय शांति व स्थिरता के लिये लाभदायक नहीं है। पाक की आशा है कि भारत पाक का सुझाव स्वीकार कर संयुक्त रूप से जांच करेगा और आतंकवाद पर हमले के लिये उच्च स्तरीय वार्ता करेगा ।
प्रस्ताव में कहा गया कि पाकिस्तान दक्षिण एशिया की शांति, सुरक्षा व स्थिरता के काम में संलग्न रहता है और आशा करता है कि दोनों देश वार्ता व सलाह मशविरे के जरिये आपसी विश्वास व मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंध की स्थापना की जाएगी।
पाक संसद ने यह भी कहा कि पाक जनता व सेना आवश्यक समय पर हर कीमत पर राष्ट्रीय सुरक्षा व हित की रक्षा करेंगी। (रूपा)