2008-12-24 17:27:38

चीन सक्रिय रूप से 11 वीं पंचवर्षीय योजना की सफलता सुनिश्चित करेगा

वर्तमान विश्व में वित्तीय संकट जोर पकड़ रहा है और अमरीका समेत विश्व के प्रमुख आर्थिक समुदायों में ऐसी मंदी आयी है, जो वर्षों से नहीं हुई थी । इस संकट से चीन का अर्थतंत्र भी बहुत प्रभावित हुआ। ऐसी स्थिति में देश की 11वीं पंचवर्षीय योजना को सफल बनाने के लिए चीन सरकार ने 24 तारीख को देश की सत्ता संस्था को विचारार्थ रिपोर्ट देते हुए कहा कि वह सिलसिलेवार कदम उठा कर सक्रिय रूप से अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का सामना करेगी और देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर और तेज विकसित करने की गारंटी देगी ।

पंचवर्षीय योजना चीन की अर्थव्यवस्था का एक भाग है,जिस में देश के मुख्य परियोजनाओं, उत्पादन शक्तियों के विन्यास तथा राष्ट्रीय अर्थतंत्र के अनुपात पर योजनाएं बनायी जाती है और देश के आर्थिक विकास के लिए दुरगामी लक्ष्य तय किए जाते हैं। इन सालों में चीन में 11वीं पंचवर्षीय योजना चल रही है।

24 तारीख को चीनी राज्य परिषद के आदेशानुसार चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग के मंत्री चांग फिंग ने चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी को 11 वीं पंचवर्षीय योजना के कार्यान्वयन की स्थिति से अवगत कराया । उन्हों ने कहाः

पंचवर्षीय योजना पर अमल के पिछले दो सालों में चीन का आर्थिक सामाजिक विकास और सुधार व खुलेपन का कार्य गहराई में चल रहे हैं और जनजीवन लगातार सुधरता जा रहा है और देश की सकल राष्ट्रीय शक्ति और विश्व में चीन का प्रभाव और उन्नत हो गया। इसलिए योजना का कार्यान्वयन अच्छा है।

लेकिन 2008 में चीन में लगातार भारी प्राकृतिक विपत्तियां हुईं और विश्व में वित्तीय संकट बहुत गंभीर पड़ी, प्रमुख विकसित देशों में आर्थिक मंदी आयी, फिर भी चीन का अर्थतंत्र तेज और स्थिर गति से चलता रहा। साल के पिछले तीन तिमाहों में देश का कुल आंतरिक उत्पादन मूल्य में 9.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई और अनाज की पैदावार लगातार पांच सालों तक शानदार रही ।

किन्तु वर्तमान स्थिति के मुद्देनजर विश्व आर्थिक मंदी एक लम्बे समय तक बनी रहेगा, इस से चीन के आर्थिक विकास के सामने अभूतपूर्व कठिनाइयां पैदा हुई हैं। श्री चांग फिंग ने कहा कि आर्थिक गिरावट एक समय तक चीन के सामने मुख्य विषम समस्या होगी ।

चीन का अर्थतंत्र बाहरी स्थिति पर काफी निर्भर करता है, इसलिए अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संकट और विश्व आर्थिक बदलाव अनिवार्य रूप से चीन पर प्रभाव डालेगा। वर्तमान में चीन के आर्थिक विकास में गिरावट आने का आसार स्पष्ट है और आर्थिक वृद्धि की गिरावट वर्तमान व आइंदे की एक अवधि में मुख्य समस्या बनेगी और पंचवर्षीय योजना के लिए एक नया गंभीर खतरा होगा।

निर्यात उद्योग लम्बे अरसे से चीन के आर्थिक विकास का एक अहम भाग है। किन्तु इस साल के उत्तरार्द्ध में चीन के निर्यात में वृद्धि दर गिरने लगी, निर्यात की वृद्धि दर सितम्बर की 21.5 प्रतिशत से घट कर नवम्बर में 2.2 रह गयी।

वर्तमान गंभीर स्थिति में 11वीं पंचवर्षीय योजना को सफल बनाना और वित्तीय संकट से छुटकारा पाना चीन सरकार के लिए नयी चुनौती है। पंचवर्षीय योजना के सुगम कार्यान्वयन के लिए वित्तीय संकट का सामना करते हुए आर्थिक वृद्धि को बनाए रखने तथा घरेलू मांगों का विस्तार करने की कोशिश करनी चाहिए। श्री चांग ने कहाः

आर्थिक वृद्धि की स्थिरता और तेज गति को प्राथमिक काम बनाना चाहिए और लचीली समग्र आर्थिक नीति लागू करते हुए सक्रिय रूप से वित्तीय नीति और उदार मुद्रा नीति लागू करना चाहिए और घरेलू मांगों का विस्तार कर ढांचागत समन्वय करना और विकास के तौर तरीकों का रूपांतरण करना और जनजीवन की गारंटी करना चाहिए।

श्री चांग फिंग ने कहा कि चीन सरकार सिलसिलेवार कदम उठा कर स्वतंत्र सृजन की शक्ति बढाएगी और अहम विज्ञान तकनीक संबंधी बुनियादी संस्थापनों के निर्माण पर जोर देगी और कारोबारों को संसाधनों की ऊंची खपत व गंभीर पर्यावरण प्रदूषण देने वाले उत्पादन तरीकों का त्याग कर नया तौर तरीके अपनाने के लिए प्रेरित करेगी ।

श्री चांग ने कहा कि ऊर्जा किफायत और पर्यावरण संरक्षण को समग्र आर्थिक नियंत्रण का अहम लक्ष्य बनाया जाएगा और जोरदार से ऊर्जा किफायत व पर्यावरण संरक्षण की तकनीकों का विकास किया जाएगा और मौसम परिवतन का सामना करने की क्षमता उन्नत की जाएगी ।

पिछले 30 सालों के सुधार व खुलेपन से चीन में मजबूत भौतिक व तकनीकी आधार कायम हो चुका है । चीन सरकार अवश्य ही वर्तमान मुश्किलों को दूर कर आर्थिक विकास को स्थिर व तेज बनाए रख सकेगी।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040