2008-12-24 16:28:16

पेइचिंग में आइस हॉकी पसंद करने वाले विदेशी दोस्त

एक बडे अंतरराष्ट्रीय शहर के नाते पेइचिंग में बडी संख्या वाले विदेशी लोग रहते हैं ।पेइचिंग में उन विदेशियों का जीवन रंगबिरंग है ।आइस हाकी पेइचिंग में रह रहे विदेशी खेल प्रेमियों में एक बहुत लोकप्रिय खेल है ।

पेइचिंग की सर्दी में लगभग हर रविवार की रात पूर्वी पेइचिंग के चो यांग मार्ग पर स्थित आइस खेल केंद्र में दो आइरस हॉकी मैच खेले जाते हैं ।इन मैचों में भाग लेने वाले अधिकांश खिलाडी पेइचिंग में पढने व काम करने वाले विदेशी दोस्त हैं ।उन के मैचों का एक खासा बडा नाम है पेइचिंग अंतरराष्ट्रीय आइस हाकी लीग ।हालांकि ये मैच पेशेवर नहीं हैं और सिर्फ व्यायाम के लिए आयोजित हैं ,पर प्रतिस्पर्द्धा तीव्र रहती है ।

रैय प्लुम्मर कनाडा से आये निर्माण डिजाइनर हैं ।वे पेइचिंग में दसेक साल तक ठहरे हुए हैं और पेइचिंग अंतरराष्ट्रीय आइस हाकी लीग के आयोजकों में से एक है ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि वर्ष 1990 में पेइचिंग में रहने वाले कुछ विदेशियों ने आइस हाकी टीम की स्थापना की थी और कभी कभी मैच भी खेलते थे ।लेकिन उस समय सिर्फ पेइचिंग में सिर्फ दो विदेशी आइस हाकी टीमें थीं और उन का नाम भी बडा नहीं था ।वर्ष 2003 में आइस हाकी को पेइचिंग में रहने वाले विदेशियों के बीच बडी लोकप्रियता हासिल हुई ।वर्ष 2004 में पेइचिंग अंतरराष्ट्रीय आइस हाकी लीग की औपचारिक स्थापना की ।अब तक इस लीग में कुछ पांच टीमें हैं और खिलाडियों की संख्या सौ के आसपास है ।उन्होंने कहा ,हमारे खिलाडी विभिन्न काम करते हैं ।उन में अध्यापक ,निर्माण मैनेजर ,इंजीनियर ,राजनयिक ,होटल मैनेजर ,उद्यमी ,विद्यार्थी ,वकील ,कूक व इत्यादि हैं ।लगभग सभी व्वयसायों में हमारे खिलाडी हैं ।

आइस हाकी को प्रेम करने के कारण वे विदेशी दोस्त इक्ट्ठे हुए ।क्योंकि पेइचिंग अंतरराष्ट्रीय आइस हाकी लीग शौकिया लीग है और पैसा नहीं कमाता है । मैदान के किराये ,उपकरण , ड्रेंक्स व आदि जरूरत खर्च के लिए हर खिलाडी एक साल 2500 य्वान प्रदान करता है ।मैच के रेफरी व सहायक का काम मैच में भाग न लेने वाले खिलाडी करते हैं ।हर खिलाडी इस लीग का स्वयंसेवक भी है ।

पेइचिंग अंतरराष्ट्रीय आइस हाकी लीग शौकिया लीग है ,पर उस की व्यवस्था व नियम औपचारिक है ।प्रतियोगिता सीजन चालू साल की सितंबर से शुरू होकर अगले साल की मई तक चलती है ।एक टीम इस दौरान 25 नियमित मैच खेलती है ।इस के बाद नियमित मैचों की वरीयता क्रम के मुताबिक अतिरिक्त मैच खेलने वाली टीमें तय की जीएंगी और अंत में चैंपियन टीम पैदा होगी ।इस के अलावा इकट्ठे हुए मैचों के तकनीकी आंकडों के अनुसार सर्वश्रेष्ठ खिलाडी चुने जाते हैं ।मैच की प्रतिस्पर्द्धा को सुनिश्चित करने के लिए टीम के गठन के सिद्धांतों में विशेष नियम निर्धारित है ।इस के प्रति श्री प्लुम्मर ने बताया ,इस लीग में भाग लेने से पहले खिलाडियों को टेस्ट में भाग लेना पडता है ।कभी कभी यह टेस्ट एक मैच है और कभी कभी यह टेस्ट कई अभ्यास क्लास है ।अगर नया खिलाडी बहुत श्रेष्ठ है ,तो हम पारीकी से सोचकर उसे उचित टीम में रखेंगे ताकि बहुत शक्तिशाली व बहुत कमजोर टीम पैदा न हो ।हम चाहते हैं कि पांच टीमें की शक्ति बराबर है ।इस तरह सप्ताहांत प्रतियोगिताओं में अधिक मजा आएगी ।

प्लुमर हर महीने छुट्टी बिता रहे खिलाडियो को गठित कर चीन के अन्य शहरों में मैत्रीपूर्ण मैच भी खेलते हैं ।उन्होंने हारपिन ,ची ची हा र ,शंगहाई ,ता ल्यान समेत अनेक शहर जाकर स्थानीय टीमों के साथ मैच खेले हैं ।वे कभी कभी चीन के पडोसी देश जाकर मैत्रीपूर्ण मैच भी खेलते हैं ,मसलन इस अक्टूबर में मैच खेलने के लिए उत्तर कोरिया व ताइलैंड चले गये ।

श्री प्लुमर ने हमारे संवाददाता को बताया कि पेइचिंग अंतरराष्ट्रीय आइस हाकी लीग ने न सिर्फ पेइचिंग में काम करने वाले विदेशियों के लिए व्वययाम करने का बहत्तर मौका प्रदान किया ,बल्कि उन का जीवन रंगबिरंग भी बनाया है ।आइस हाकी खेलने के अलावा आइस लीग के खिलाडी अवकाश में कभी कभी पार्टी आयोजित करते हैं ।कहा जा सकता है कि पेइचिंग अंतरराष्ट्रीय आइस हाकी लीग एक आकर्षक बडा परिवार बन गयी है ।कनाडा से आये ओलिवियर रोचफोर्ट एक होटल के मैनेजर हैं ।दोस्तों से इस शौकिया लीग की खबर पाने के बाद वे जल्दी से इस में शामिल हुए और मैच खेलते रहे ।जब ओलिवियर मैच खेलते हैं ,तो उन के पिता जी जरूर मैदान के पास आकर मैच देखते हैं ।बेटे के इस शौक की चर्चा करते हुए ओलिवियर के पिता ने हमारे संवाददाता को बताया ,उन के पास बहुत काम है और आइस हाकी स्टेडियम शहर केंद्र के नजदीक नहीं है ।यहां आने के लिए लगभग एक घंटा लगता है ।एक घंटे का मैच खेलने के बाद हम फिर घर वापस जाते हैं ।सोमवार की सुबह वे काम के लिए जाते हैं ।लेकिन उन को सचमुच इस लीग को पसंद है ।