2008-12-23 18:44:19

सोमाली में चीनी युद्धपोत की कार्यवाई से चीन का विश्व की शांति की रक्षा करने का कर्तव्य जाहिर हुआ है

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 23 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन द्वारा युद्धपोत को सोमाली के समुद्र में भेजने से चीन द्वारा वास्तविक कदम उठाकर विश्व शांति की रक्षा करने का कर्तव्य पालन रवैया जाहिर हुआ है।

चीनी नौसेना के तीन युद्धपोत 26 तारीख को चीन के हाईनान प्रांत के सानया क्षेत्र से रवाना होकर सोमाली के समुद्र जाएंगे। श्री छिन कांग ने कहा कि इस कार्यवाई का लक्ष्य है सोमाली के समुद्र में चीनी जहाजों और कर्मचारियों की रक्षा करना और संयुक्त राष्ट्र संघ के संबंधित संगठनों के राहत सहायता पोतों की सुरक्षा करना। यह कार्यवाई अंतरराष्ट्रीय कानून, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव और सोमाली सरकार की मांग से मेल खाती है।

श्री छिन कांग ने बल देकर कहा कि चीन हमेशा आत्मरक्षा की रक्षा नीति और शांतिपूर्ण विकास का रुख अपनाता है। भविष्य में भी चीन और चीन की सेना विश्व की शांति की रक्षा करने में अपना सक्रिय योगदान देते रहेंगे । (होवेइ)