2008-12-23 18:36:58

चीन की आशा है कि भारत और पाकिस्तान बातचीत से उचित रूप से संबंधित सवालों का समाधान कर सकेंगे

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 23 तारीख को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन को आशा है कि भारत और पाकिस्तान बातचीत से उचित रूप से संबंधित सवालों का समाधान कर सकेंगे।

श्री छिन कांग ने बल देकर कहा कि दक्षिण एशिया के दो महत्वपूर्ण देशों के रुप में भारत और पाकिस्तान के संबंधों का सुधार व विकास दक्षिण एशिया की शांति व स्थिरता के लिए लाभदायक है, चीन पहले की ही तरह आपसी संबंधों का सुधार करने, स्थानीय शांति व स्थिरता की रक्षा करने में भारत और पाकिस्तान द्वारा किए गए प्रयासों का समर्थन करेगा।

भारत के मुम्बई में हुए आतंकवादी हमले के सवाल पर श्री चिन कांग ने कहा कि चीन ने इस की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि हमारा भी मानना है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सहयोग करना चाहिए, इस घटने के असली कातिल कहां से हैं उन के बारे में संबंधित देशों की ज्यादा जांच की ज़रूरत है। (होवेइ)