2008-12-23 18:32:16

चीन किसी भी देश द्वारा पूर्वी तुर्किस्तान इस्लामिक आंदोलन के संदिग्ध आतंकवादी अपराधियों को स्वीकार करने का दृढ़ विरोध करता है

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 23 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन किसी भी देश द्वारा पूर्वी तुर्किस्तान इस्लामिक आंदोलन के संदिग्ध आतंकवादी अपराधियों को स्वीकार करने का दृढ़ विरोध करता है।

उसी दिन, जब संवाददाता ने पूछा कि अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि वे अपने कार्यकाल में ग्वांटानामो अमरीकी जेल को बंद करेंगे । और जर्मनी 17 चीनी पूर्वी तुर्किस्तानी तत्वों समेत कुछ कैदियों को स्वीकार करेगा। इस के प्रति चीन की क्या टिपण्णी है।

तो श्री छिन कांग ने कहा कि ग्वांटानामो अमरीकी अड्डे में बंद उक्त 17 संदिग्ध अपराधी पूर्वी तुर्किस्तान इस्लामिक आंदोलन के सदस्य हैं, जबकि यह संगठन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध नामसूची में शामिल आतंकवादी संगठन है। इन आतंकवादी अपराधियों के प्रति चीन सरकार की हमेशा से मांग है कि उन्हें यथाशीघ्र ही चीन वापस भेजा जाए। चीन किसी भी देश द्वारा उक्त लोगों को स्वीकार करने का दृढ़ विरोध करता है।

ध्यान रहे, पूर्वी तुर्किस्तान इस्लामिक आंदोलन पूर्वी तुर्किस्तान आतंकवादी शक्तियों के सब से खतरनाक आतंकी संगठनों में से एक है। (श्याओयांग)