2008-12-23 12:07:13

ब्राजिल व यूरोपीय संघ का शिखर सम्मेलन वित्तीय संकट के मुकाबले की कोशिश में

दोस्तो , ब्राजिल व युरोयीप संघ का दूसरा शिखर सम्मेलन 22 दिसम्बर को ब्राजिल के समुद्रतटीय शहर रियोडेजनेरू में आयोजित हुआ , ब्राजिल के राष्ट्रपति लुला , यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष बार्रोजो और यूरोपीय संघ के मौजूदा अध्यक्ष व फ्रांस के राष्ट्रपति सार्कोजी ने इस शिखर सम्मेलन में भाग लिया । सम्मेलन में मुख्यतः वित्तीय संकट का समान रूप से मुकाबला करने पर विचार विमर्श किया । 

गत वर्ष के जुलाई को प्रथम ब्राजिल यूरोपीस संघ शिखर सम्मेलन पुर्तगाल के लिस्बन शहर में आयोजित हुआ और दोनों पक्षों के बीच रणनीतिक साझेदार संबंध की स्थापना का प्रस्ताव पेश किया । मौजूदा शिखर सम्मेलन में दोनों पक्षों के नेताओं ने विधिवत रूप से रणनीतिक साझेदार संबंध की स्थापना की पुष्टि की है और इस के लिये कार्यवाही कार्यक्रम भी निर्धारित किया है । श्री लुला ने शिखर सम्मेलन की समाप्ति पर हुई न्यूज ब्रीफिंग में कहा  वर्तमान शिखर सम्मेलन का महत्व ब्राजिल व यूरोपीय संघ के द्विपक्षीय संबंध को मजबूत बनाना और रणनीतिक साझेदार संबंध को मूर्त रुप देने के लिये कार्यवाही कार्यक्रम का निर्धारण करना है , क्योंकि यह दोनों पक्षों के बीच वार्तालाप व सहयोग का आधारशिला ही है । साझेदार संबंध की स्थापना हमारे समान हितों और अंतर्राष्ट्रीय मामलों से निपटने में हमारे सिद्धांतों व नीतिगत मूल्य पर आधारित हुई है । ऐसी घड़ी में , जबकि भूमंडल अनिश्चितताओं और डावांडोल स्थिति का सामना कर रहा है , हमें दोनों पक्षों के सभी देशों व अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के हितों के लिये महत्वपूर्ण सवालों का समाधान करने के लिये प्रयास करना चाहिये ।

भूमंडलीय वित्तीय संकट स्वभावतः वर्तमान शिखर सम्मेलन का एक प्रमुख विषय रहा है । शिखर सम्मेलन में संपन्न संयुक्त वक्तव्य में दोनों पक्षों का मानना है कि वित्तीय संकट की पुनरावृति से बचने के लिये यह जरूरी है कि वर्तमान भूमंडलीय वित्तीय व्यवस्था व वित्तीय ढांचे को अविचल रूप से सुधारा जाये और सुधार के साझे सिद्धांत के निर्धारण को गति दी जाए । यूरोपीय संघ के वर्तमान अध्यक्ष व फ्रांस के राष्ट्रपति सार्कोजी ने अपने भाषण में यह विचार भी व्यक्त किया कि यूरोपीय संघ व ब्राजिल को एक ही आवाज उठानी होगी , ताकि अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था व विश्व प्रबंधन में गहरा बदलाव आ सके । यूरोपीय संघ व ब्राजिल को अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था व विश्व प्रबंधन को गहन रूप से बदलने के लिये समान आवाज उठानी चाहिये ।

वित्तीय संकट के प्रभाव में पड़ने पर भी चालू वर्ष में ब्राजिल व यूरोपीय संघ का द्विपक्षीय व्यापार फिर भी 26 प्रतिशत बढ़ गया है । व्यापार का कुल मूल्य 77 अरब अमरीकी डालर से अधिक है , जो ब्राजिल के कुल विदेश व्यापार का 22 प्रतिशत बनता है । जबकि ब्राजिल में यूरोपीय संघ के सदस्य देशों का प्रत्यक्ष निवेश 2007 में 18 अरब अमरीकी डालर तक पहुंच गया , जो ब्राजिल के कुल आकर्षित विदेशी पूंजी निवेश के 54 प्रतिशत के बराबर है ।

वास्तव में शिखर सम्मेलन में सभी सवालों का समाधान नहीं किया जा सकता , विकासशील देश होने के नाते ब्राजिल व विकसित यूरोपीय संघ के बीच बहुत से क्षेत्रों में मतभेद फिर भी मौजूद हैं , उन के समाधान पर एक ही रात में सहमति प्राप्त करना असम्भव है । शिखर सम्मेलन केवल मतभेदों को कम करने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढाने में भूमिका निभा सकता है । यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष बार्रोजो का विचार है ब्राजिल व यूरोपीय संघ को चुनौतियों का समान रूप से मुकाबला करना होगा ।

उन का कहना है कि आज के शिखर सम्मेलन में ब्राजिल व यूरोपीय संघ भारी विश्वव्यापी सवालों , विशेषकर वर्तमान वित्तीय व आर्थिक संकट का मुकाबला करने व दोहा राऊंट वार्ता फिर से शुरु करने पर राजी हुए हैं । आज के शिखर सम्मेलन से अच्छी तरह साबित हो गया है कि ब्राजिल व यूरोपीय संघ समान द्विपक्षीय हितों के मद्देनजर नयी भूमंडलीय आर्थिक व्यवस्था का निर्धारण कर देंगे ।