2008-12-22 19:05:49

इस वर्ष तिब्बत के अर्थतंत्र में भारी वृद्धि हुई

तिब्बत स्वायत प्रदेश के अध्यक्ष श्री छांगबा पुनसोग ने हाल में कहा कि 14 मार्च ल्हासा घटना, तांग श्योंग भूकंप और लोको आदि स्थलों में हुई बर्फबारी की विपत्ति और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट आदि प्रमुख चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, तिब्बत के अर्थतंत्र में विकास की अच्छी प्रवृति बरकरार रही है। इस वर्ष तिब्बत में आर्थिक वृद्धि दर 10 प्रतिशत से ज्यादा होगी।

श्री छांगबा पुनसोग ने ल्हासा में आयोजित हो रहे तिब्बती आर्थिक कार्य सम्मेलन में कहा कि अनुमान है कि इस वर्ष तिब्बत का कुल उत्पादन मूल्य 39 अरब चीनी य्वान को पार कर जाएगा। तिब्बत में यह क्रमशः 16 वर्षों तक दो अंकों की वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा कि किसान व चरवाहा वर्ग इस वर्ष तिब्बत के आर्थिक विकास का लाभ प्राप्त करने वाले समुदाय हैं। अनुमान है कि इस वर्ष किसानों व चरवाहों की औसत आमदनी लगभग 3200 चीनी य्वान होगी, जिस की वृद्धि दर लगभग 14 प्रतिशत पहुंचेगी। (श्याओयांग)