2008-12-22 12:35:33

थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों की हस्तियों ने मुख्य भूमि के दस नीतिगत कदमों की भूरि भूरि प्रशंसा की

दोस्तो , थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों का दो दिवसीय चौथा आर्थिक , व्यापारिक व सांस्कृतिक मंच 21 दिसम्बर को शांगहाई शहर में संपन्न हुआ । चीन की मुख्य भूमि ने मंच के समापन समारोह में दस नीतिगत कदम घोषित किये , ताकि हाथ मिलाकर वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट के मुकाबले के लिये दोनों तटों के बीच सहयोग मजबूत किया जा सके । मंच में सभी हिस्सेदारों ने उक्त दस नीतिगत कदमों की भूऱि भूरि प्रशंसा की । उन का समान विचार है कि उक्त दस नीतिगत कदमों की घोषणा का दोनों तटों के आर्थिक उत्थान के लिये भारी महत्व है ।

चीन की मुख्य भूमि द्वारा मंच के समापन समारोह में घोषित दस कदमों में ये विषय शामिल हैः मुख्य भूमि में स्थापित ताईवानी पूंजी से संचालित कारोबारों के विकास का समर्थन किया जाय़े , थाईवानी पूंजी से संचालित कारोबारों को पूंजी जुटाने की सेवा उपलब्ध करायी जाये , मुख्य भूमि में थाईवानी पूंजी से संचालित उद्यमों के परिवर्तनों का दर्जा बढाने में समर्थन व सहायता दी जाये , थाईवानी पूंजी वाले उद्यमों के स्वतंत्र आविष्कारों को प्रोत्साहन व समर्थन दिया जाये , दोनों तटों को एक दूसरे के यहां पूंजी निवेश बढावा दिया जाये , दोनों तटों के औद्योगिक सहयोग को गति दी जाय़े , दोनो तटों के बीच कृषि सहकारी मंच को विस्तृत किया जाए , थाईवान की मौसमी कृषि वस्तुओं की बिक्रि को मुख्य भूमि में वढावा दिया जाय़े और अनुकूल शर्तों के अनुरूप थाईवान वासियों को मुख्य भूमि में वकील का काम करने दिया जाए ।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो की स्थायी कमेटी के सदस्य और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष चा छिंग लिन ने कहा दस नीतिगत कदमों ने इस बात की अभिव्यक्ति की है कि मुख्य भूमि के संबंधित विभाग दोनों तटों के बीच आर्थिक आदान प्रदान व सहयोग की मजबूती से वर्तमान वित्तीय संकट से उत्पन्न कुप्रभावों का समान रूस से मुकाबला करने को संकल्पबद्ध हैं और साथ ही मुख्य भूमि थाईवान के देशबंधुओं की भलाई को सुनिश्चित बनाने के लिये इच्छुक है ।

थाईवानी कारोबारों को पूंजी जुटाने की सेवा को उपलब्ध कराने के बारे में मुख्य भूमि ने यह घोषित किया है कि चीनी उद्योग व वाणिज्य बैंक व बैंक ओफ चाइना आगामी दो तीन वर्षों के भीतर छोटे व मझौले कारोबारों समेत सभी थाईवानी पूंजी वाले उद्यमों के लिये 50 अरब य्वान का बंदोबस्त करेंगे । जबकि राष्ट्रीय विकास बैंक इसी संदर्भ में तीस अरब य्वान के आधार पर आगामी तीन वर्षों के भीतर और तीस अरब य्वान को जुटाएगा । मंच में उपस्थित थाईवान के विभिन्न जगतों के व्यक्तियों ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि इन दस नीतिगत कदमों ने उन पर गहरी छाप छोड़ रखी है । थाईवान की शिन तांग पार्टी के अध्यक्ष यू मू मिंग ने कहा कि ये नीतिगत कदम मुख्य भूमि में स्थापित थाईवान के कारोबारों की पूंजी जुटाने की कठिनता को दूर करने और सुचारु रूप से अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट को पार करने में भारी भूमिका निभायेंगे । 

दस नीतिगत कदमों में जिस ने मुझ पर सब से गहरी छाप छोड़ी है , वह राष्ट्रीय विकास बैंक द्वारा तीस अरब य्वान के आधार पर और तीस अरब य्वान जोड़ना और चीनी उद्योग व वाणिज्य बैंक द्वारा प्रदत्त पूंजी ही है । क्योंकि छोटे व मझौले कारोबार थाईवान के आर्थिक करिश्मा की प्रमुख शक्ति ही हैं , वित्तीय सूनामी के प्रभाव से छोटे व मझौले कारोबारों को भारी नुकसान पहुंचना अनिवार्य है , इसलिये ऐसे कारोबारों को कठिन स्थिति से छुटकारा दिलाना जरूरी है , ताकि और अच्छा मौका पैदा हो सके ।

मंच में मुख्य़ भूमि के हिस्सेदारों ने दस नीतिगत कदमों में उल्लिखित सेवा सहयोग को ज्यादा महत्व दिया है । चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के थाईवान अनुसंधान शाला के उप प्रधान चांग क्वान ह्वा ने कहा थाईवान के वकीलों को मुख्य भूमि में व्यवसाय चलाने की मंजूरी समेत सेवा कार्य का सहयोग दोनों तटों के बीच सेवा व्यवसाय का प्रमुख प्रस्थान बिंदु खोल दिया गया है , आइंदे हम दोनों तटों के बीच सेवा सहयोग में और अधिक विषय जोड़ देंगे ।

दोनों तटों का वर्तमान आर्थिक , व्यापारिक व सांस्कृतिक मंच चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के थाईवान मामला कार्यायल व चीनी कोमिनतांग पार्टी के संबंधित विभागों की अध्यक्षता में आयोजित हुआ था ।