2008-12-22 10:36:00

मुंबई में आतंकवादी हमलों के शिकार हुए दो होटल फिर खुले 

 पिछले महीने भारत के मुंबई में आतंकवादियों ने जिन दो होटलों पर हमला किया था, वो 21 तारीख को आंशिक रूप से फिर खुल गए हैं ।
 
आतंकवादी हमले से ग्रस्त ताज महल होटल ने इस बार 268 कमरों को फिर से खोला । इस के अलावा होटल की भोजनालय सेवा और शोपिंग केंद्र भी काम करने लगे हैं। लेकिन मीडिया के अनुसार ताज महल होटल के सभी कार्यों को फिर से खोलने के लिए आधा साल व एक साल का समय लगेगा।
 
दूसरे होटल ट्राइडेंट-ओबेराय ने भी 21 तारीख को कुछ सेवाएं शुरु की हैं । होटल के 550 कमरों में से लगभग 100 की बुकिंग की गई है। ट्राइडेंट के अध्यक्ष रतन केसवानी ने कहा कि होटल के पूरी तरह सामान्य कार्य करने में 6 व 7 महीनों का समय लगेगा। (पवन)
 
 
 
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040