हाल में तिब्बत स्वायत प्रदेश में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 11वीं केन्द्रीय कमेटी के तीसरे पूर्णाधिवेशन के आयोजन की 30वीं वर्षगांठ मनाने वाले एक समारोह से मिली खबर के अनुसार, चीन में रुपांतरण व खुलेपन की नीति के लागू होने के पिछले 30 वर्षों में, तिब्बत का अर्थतंत्र हर वर्ष 10 प्रतिशत की वृद्धि दर से विकसित होता जा रहा है। अनुमान है कि वर्ष 1978 की तुलना में वर्ष 2008 में तिब्बत की कुल राष्ट्रीय उत्पादन मूल्य की वृद्धि लगभग 18 गुनी हुई है।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की तिब्बती स्वायत प्रदेशीय कमेटी के सचिव श्री चांग छींग ली ने कहा कि पिछली शताब्दी के अंत में तिब्बत में बुनियादी तौर पर अधिकांश लोगों के खाने पीने की समस्या का समाधान किया गया था । 21 वीं शताब्दी में प्रवेश के बाद तिब्बत में किसानों व चरवाहाओं की औसत आमदनी में लगातार छै वर्षों तक दो गुनी की वृद्धि आयी है।
श्री चांग छींग ली ने कहा कि रुपांतरण व खुलेपन के बाद तिब्बत में चीन की केंद्र सरकार का प्रत्यक्ष पूंजी निवेश लगभग 1 खरब चीनी य्वान तक पहुंची है, जिस से तिब्बत की बुनियादी संरचनाओं की स्थिति में भारी सुधार आया है। इस के साथ साथ, चीन सरकार आर्थिक विकास व पर्यावरण संरक्षण के संबंधों का सही निपटारा करती है, जिस से तिब्बत देश के सब से अच्छी पर्यावरण स्थिति होने वाले स्थानों में से एक बन गया। (श्याओयांग)