2008-12-18 18:13:11

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समुद्री डाकूओं पर हमला करने से जुड़े कारगर सहयोग का स्वागत करता है

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू चेन छाओ ने 18 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन इस बात का स्वागत करता है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय सोमालिया के समुद्री डाकू का प्रहार करने के लिये कारगर सहयोग कर सकेगा। और चीन हाल ही में संबंधित समुद्र में युद्धपोत भेजकर अनुरक्षण कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है।

श्री ल्यू चेन छाओ ने संवाददाता के संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि हाल के कई वर्षों में आदेन खाड़ी व सोमालिया के समुद्री क्षेत्र में समुद्री डाकूओं द्वारा हमला करके आर-पार जहाजों का अपहरण करने की बहुत दुर्घटनाएं हुईं हैं। समुद्री डाकूओं के मामले ने अंतर्राष्ट्रीय जहाजरानी, समुद्री व्यापार व समुद्री सुरक्षा के लिए गंभीर धमकी खड़ी कर दी है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कई प्रस्तावों को पारित करके विभिन्न देशों को यह अधिकार दिया है कि वे संयुक्त राष्ट्र चार्टर के आधार पर कार्रवाई करके सोमालिया के समुद्री क्षेत्र में समुद्री डाकूओं का हमला कर सकते हैं। चीन संबंधित देशों के अंतर्राष्ट्रीय कानून व संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के आधार पर युद्धपोत भेजकर सोमालिया के समुद्री डाकूओं पर हमला करने की कोशिश का समर्थन करता है।(चंद्रिमा)