2008-12-18 18:11:35

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि 17 दिसम्बर को समुद्री डाकूओं द्वारा हमला किये गए चीनी माल जहाज को बचाया गया है

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू जेन छाओ ने 18 दिसम्बर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 17 दिसम्बर को अडेन खा़ड़ी में समुद्री डाकूओं द्वारा हमला किये गये चीनी माल जहाज व जहाज में कर्मचारियों को बचाया गया है। चीन इस कार्यवाही में मलेशिया व संबंधित अंतर्राष्ट्रीय संगठन की कारगर सहायता के प्रति आभारी है।

ल्यू जेन छाओ ने संवाददाता के सवाल-जवाब में कहा कि पेइचिंग के समयानुसार 17 दिसम्बर को 12 बजकर 43 मिनट पर चीनी यातायात निर्माण समूह के जेन ह्वा नम्बर चार माल जहाज पर अडेन खाडी़ में समुद्री डाकूओं ने हमला किया। इस के बाद चीनी संबंधित संस्था ने आपात राहत कार्य यथाशीघ्र किया, साथ ही इसे बचाने के लिये अंतर्राष्ट्रीय नौ ब्यूरो के मलेशियाई समुद्री डाकू विरोधी केंद्र को आमंत्रित किया। इस के बाद मलेशिया ने हेलिकॉप्टर व सैन्य जहाज को राहत के लिये भेजा है। विभिन्न पक्षों की सहायता व समर्थन से जेन ह्वा नम्बर चार माल जहाज व जहाज में 30 कर्मचारियों को बचाया गया है।(रूपा)