2008-12-17 18:21:51

मुख्यभूमि चीन द्वारा थाएवान को भेंट किए जाने वाला भीमकाय पान्डा 23 तारीख को थाएवान पहुंचेगा

जलडमरूमध्य के दोनों तटों के बीच 15 तारीख को प्रत्यक्ष उड़ान, जहाजरानी व डाक सेवा के सर्वोतोमुखी रूप से खोले जाने के बाद , मुख्यभूमि चीन ने 17 तारीख को थाएवान को फिर एक नया उपहार देने का फैसला किया है। चीनी राज्य परिषद के थाएवान मामला कार्यालय के सूचना प्रवक्ता ली वए इ ने पेइचिंग में कहा कि मूख्यभूमि चीन थाएवान को थुआन थुआन और येन येन नाम का एक जोड़ा पान्डा भेट करेगा जो इस माह की 23 तारीख को सीछवान प्रांत से थाएवान की ओर रवाना होगा। उन्होने कहा कि भीमकाय पान्डा मुख्यभूमि चीन के बन्धुओं की गहरी भावना को थाएवान बन्धुओं तक पहुंचाएगा।

17 तारीख को राज्य परिषद के थाएवान मामला कार्यालय द्वारा आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में सूचना प्रवक्ता ली वए ई ने भीमकाय पान्डा थुआन थुआन और येन येन को थाएवान को भेंट करने के इन्तेजाम सवाल का एलान किया । उन्होने कहा कि थाएवान पक्ष सीछवान प्रांत से पान्डा को लेने के लिए एक विमान की तैयारी करेगा, वर्तमान दोनों पक्षों औपचारिक रूप से संबंधित प्रक्रिया पर विचार विमर्श व सहयोग कर रहे हैं। उन्होने कहा मुख्यभूमि ने जलडमरूमध्य आर पार संबंध संघ के जरिए थाएवान जलडमरूमध्य कोष को भीमकाय पान्डा विमान से ले जाने की पर्यावरण तकनीकी मांग व संबंधित तकनीकी आंकड़े प्रदान किए हैं। दोनों पक्षों ने पान्डा के संगरोधन व पालन पोषण व देखरेखकर्ताओं के प्रशिक्षण, विमान यात्रा से संबंधित इन्तेजामों को बखूबी अंजाम देने पर विचार विमर्श किया। वर्तमान अनेक तैयारी कार्य पूरे हो चुके हैं, आशा है कि यह जोड़ा भीमकाय पान्डा 23 दिसम्बर को थाएवान के लिए रवाना हो जाएगा।

उन्होने जानकारी देते हुए कहा कि उस वक्त सीछवान प्रांत दो विदाई समारोह का इन्तेजाम करेगाः पहला विदाई समारोह , पान्डा थुआन थुआन और येन येन के सीछवान के घर याआनपी पर्वत अडडे में आयोजित की जाएगी, दूसरा विदाई समारोह , इस जोड़े पान्डा को छंगतू हवाई अडडे से ले जाने के समय आयोजित की जाएगी। उधर थुआन थुआन और येन येन थाएवान के मूसान चिड़िया घर पहुंचने के बाद थाएवान में भी कुछ रस्म का आयोजन किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, वर्तमान थाएवान द्वीप में पान्डा के थाएवान आने की खबर एक ज्वलंत बात बन गयी है, अनुमान है कि थाएपए चिड़ियाघर में पान्डा की खूबसूरती को देखने आने वालों की भारी भीड़ लग सकती है।यहां तक कि थाएवान के व्यापारियों ने इस सुअवसर को पकड़ कर पान्डा आकार केक बनाने की सूचना जारी की है, तुरन्त लोगों ने बढ़ चढ़ कर इस केक के लिए आर्डर दिए हैं।

मुख्यभूमि चीन ने 2005 में थाएवान को पान्डा भेंट करने की पेशकश की थी, लेकिन उस समय थाएवान के छन सुए ब्येन की रूकावट के कारण उक्त यह एक जोड़ा पान्डा अब तक थाएवान नहीं पहुंच सका। थाएवान कार्यालय के सूचना प्रवक्ता ली वए इ ने कहा कि इस बार थुआन थुआन और येन येन पान्डा के थाएवान में पहुंचना शान्ति, एकता और मैत्री की सदिच्छा प्रतिबिंबित करता है। बीते तीन सालों के कठिन समय का सिहांवलोकन करते समय ली वए इ ने कहा कि हालांकि इन तीन सालों में कुछ अड़चने बनी रही है, लेकिन दोनों तटों के बीच की भावना को कोई ठेस नहीं पहुंची है। उन्होने कहा थुआन थुआन और येन येन मुख्यभूमि चीन के थाएवान बन्धुओं की मनोहर भावना लिए जा रही है। विदाई समारोह में याआन, सीछवान जनता तथा मुख्यभूमि चीन के संबंधित प्रभारी व सीछवान जनता भी वक्त पर अपनी सुनहरी व मधुर भावना प्रकट करेगी। आशा है कि थुआन थुआन और येन येन मुख्यभूमि चीन के बन्धुओं की प्रेमभरी गहरी भावना को थाएवान ले जाएंगे और सभी थाएवान बन्धुओं को हमारी शुभकामनाए देंगे।