2008-12-16 17:02:28

श्रोताओं के संक्षिप्त पत्र

कानपुर उत्तर प्रदेश के तंवीर उल इस्लाम ने हमें लिख कर कहा कि मैं सी .आर.आई का छह महीने से श्रोता हूं , मुझे आप के द्वारा प्रसारित कार्यक्रम बहुत पसंद आते हैं । जैसे कार्यक्रम आप की पसंद में श्रोताओं के अनुरोध पर सुनाए जाने वाले गीत तथा चीनी गीतों पर आधारित कार्यक्रम इत्यादि । कार्यक्रम चीन का भ्रमण , चीन का संक्षिप्त इतिहास तथा श्रोताओं के पत्रों पर आधारित कार्यक्रम आप का पत्र मिला के अन्तर्गत पत्रों का उत्तर बहुत ही सुन्दर और आकर्षक होते हैं । आप का प्रसारण भी बहुत साफ होता है , जिस से कार्यक्रम सुनने में बहुत आनंद आता है , इस के लिए आप सभी प्रशंसा के पात्र हैं ।

शांतिपुर त्रिपुरा के उदय ज्योति चाकरण ने हमें पत्र भेज कर कहा कि मैं कई दिनों के बाद पत्र लिख रहा हूं , हर नए साल नयी उम्मीद ले कर आता है , जैसे सी.आर .आई उम्मीद कर रहा है ।

सी .आर .आई दिन ब दिन प्रगति कर रहा है, वह निरपेक्ष हो जाने तथा बहुत अच्छे लग लहा है । क्या कहूं कि वह बहुत बहुत अच्छा है । मैं दुनिया के बारे में जानने के लिए रेडियो पर भरोसा करता हूं , सांस्कृतिक जीवन प्रोग्राम बहुत अच्छा लगता है ।

हमारे पास दुर्ग छत्तीसगढ़ के फुलमाला बैन का पत्र है , उन्हों ने कहा कि वेंकट भाई द्वारा दी गई जानकारी अच्छी है , संगीत की धुन से भरे सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम हृद्य के उत्साह और नाच गाने में भाग लेने और श्यो थांग द्वारा अंग्रेजी टीचर जो बुजुर्ग की देखरेख जैसे सेवा की कहानी मुझे बहुत अच्छी लगी । चो ह्वा द्वारा चीन की अल्प संख्यक जाति कार्यक्रम में उत्तर पश्चिम के सफेद चादर से पर्वत की झील पर सुन्दर छोटा स्वर्ग जैसे सौंदर्य और पास बह रहे तालाब से मन को मोह लेता है ।

रोहतास बिहार के मोहम्मद अली बदर ने हमें जो पत्र लिखा है , उस में उन्हों ने चाओ ह्वा दीदी को नमस्कार कर यह कहा कि मैं आप के रेडियो स्टेशन सी .आर .आई से बहुत दिनों पहले से लगा हूं , जो तकरीबन 1989 से मैं सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रम से लगा हूं और ले रहा हूं । यहां तक कि मैं सी .आर .आई की प्रतियोगिता में भाग लेता आ रहा हूं और वर्ष 2003 के अप्रैल में दिल्ली में चीनी दूतावास से आप से मुलाकात हुई ,साथ में हम और आप का फोटो भी खिंचवाए थे , जो यादगार के तौर पर रखे हुए है और जिसे देख कर आप की खूब याद आती है ।

आप से इसी तरह की आशा रखता हूं कि मुझे भी चीन बुलाए , मैं भी चीन देखना चाहता हूं और सी .आर .आई के सारे लोगों से मिलना चाहता हूं ।

रोहतास बिहार के मनोज कुमार गुप्ता का यह पत्र , जिस में कहा गया है कि मैं सी .आर .आई का नियमित श्रोता और सी .आर .आई से प्रसारित सभी कार्यक्रम ध्यान से सुनता हूं । सभी कार्यक्रम एक से बढ़ कर एक है । और हम चाहते हैं कि कोई ऐसा कार्यक्रम हो , जिस में कहानी या नाटक प्रस्तुत हो , तो कार्यक्रम और भी सुन्दर होगा । आशा है कि हमारे पत्र आप का पत्र मिला में शामिल करेंगे ।

रोहतास बिहार के लक्ष्मन प्रसाद केशरी ने हमें पत्र भेज कर यह कहा कि आप के द्वारा भेजा गया सी .आर .आई का टी शर्ट मुझे प्राप्त हुआ , आप ने चीन भारत मैत्री के बारे में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के रूप में हमें प्रथम पुरस्कार दिया और सफेद वी गला टी शर्ट पाकर हम खुशी से झूम गए और अपने तमाम दोस्तों को अपना पुरस्कार दिखाया , सभी ने इतने सुन्दर उपहार का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की , जब से हमें पुरस्कार मिला , तब हम सी .आर .आई का हर कार्यक्रम ध्यानपूर्वक बार बार सुनने लगे । मेरा पसंदीदा कार्यक्रम सवाल जवाब , आप की पसंद , आप का पत्र मिला , आज का तिब्बत और चीनी बोलना सीखे । मैं ये कार्यक्रम हर हफ्ते सुनता हूं ।

अब सामने है रोरकेला उड़ीसा के आकुब नेहल खान की चिट्ठी , उस में कुछ अंक संक्षेप में यहां प्रस्तुत है । श्री नेहल खान ने कहा कि श्रोता वाटिका का नया अंक पहले से बहुत बेहतर है ,क्योंकि इस में बहुत कुछ पढ़ने , देखने और सीखने के लिए विषय है । चंद्रिमा दीदी के अनुभव और उन की तस्वीरे ने इस अंक को और भी सुन्दर बनाया ।

चीनी बोलना सीखे नाम के नए कॉलम से सभी श्रोताओं को बहुत लाभ होगा । अपने कुछ पुराने पत्रों में मैं ने यह अनुरोध किया था कि श्रोता वाटिका में चीनी सीखने का कोई प्रबंध किया जाए , बहुत शुक्रिया कि आप ने हम सबों की बात मानी । रेडियो पर किसी विदेशी भाषा सिखाना आसान नहीं है , अब इस से सीखने के लिए फायदा होगा ।

बौध धर्म की जानकारी बहुत रोचक लगी । इस से पहले मुझे इन तीर्थ स्थलों के बारे में कोई खास जानकारी नहीं थी , लेकिन इस पर पूरी एक रिपोर्ट प्रकाशित करके मेरी जानकारी में बहुत इजाफा किया है । आप ने अपनी यात्रा का इकना प्राकृतिक तौर पर चित्रण किया कि कुछ पल के लिए लगा कि मैं उन सभी अनुभवों को खुद ही महसूस कर रहा हूं ।

चापरा बिहार के हीरा लाल प्रसाद सोनी का पत्र अब आप के आगे है । उन्हों ने कहा कि साप्ताहिक कार्यक्रम तिब्बत की यात्रा सुना , कार्यक्रम बहुत बड़ी ही अच्छा है , यह कार्यक्रम से भारत के श्रोता सुन कर ऐसा महसूस करते हैं कि वे भी तिब्बत का भ्रमण कर रहे है , इस कार्यक्रम के लिए धन्यावाद ।

आप के साप्ताहिक कार्यक्रम में तिब्बत का इतिहास सुना , जिस से पता चला कि विश्व का सब से ऊंचा यानी लगभग 4000 मीटर ऊंचाई पर तिब्बत का शहर शिकाजे स्थित है । आप का कार्यक्रम सुनने से यही लाभ है कि घर बैठे आप के श्रोता आप के देश चीन के विभिन्न शहरों का दौरा और देख लेता है । इतनी अच्छी वार्ता के लिए बहुत बहुत धन्यावाद।

सीतामढी बिहार के अतुल कुमार ने जो पत्र भेजा है , उस में उन्हों ने यहा कहा कि हम आप के कार्यक्रम आज का तिब्बत , चीन का भ्रमण , चीन का संक्षिप्त इतिहास , चीन में निर्माण व सुधार , आप की पसंद , सवाल जवाब , आप का पत्र मिला , रिपोर्ट और समाचार बहुत ही चाव से सुनते हैं जो हमें काफी रोचक , सुन्दर और ज्ञानवर्धक लगते हैं।

इधर के दिनों में आप के प्रसारण में भारत चीन मैत्री के संबंध में प्रसारित विशेष कार्यक्रम हमें काफी अच्छी लगी , इन विशेष कार्यक्रमों से हमें भारत व चीन के प्राचीन व वर्तमान आर्थिक ,सामाजिक , राजनीतिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों में ढेर सारी जानकारी प्राप्त हुई , जो बहुत सुन्दर और ज्ञानवर्धक लग रही है । विशेष कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए आप को बहुत बहुत धन्यावाद।

नैनी ताल के श्रोता कुमारी ललिता देउपा ने सी .आर .आई के नाम भेजे पत्र में यह कहा कि जैसा कि ज्ञात हो आप को कि मैं आप की एक नियमित श्रोता हूं , मैं एक छात्रा भी हूं । मुझे आप के प्रोग्रामों से चीन के बारे में काफी जानकारी प्राप्त होती है । मुझे आप की मधुर आवाज बहुत ही अच्छी लगती है । मुझे आप के प्रोग्रामों में विशेष कर चीन का भ्रमण , चीन का संक्षिप्त इतिहास , खेल जगत , सवाल जवाल , आप का पत्र मिला व चीनी भाषा का पाठ बहुत अच्छा लगता है ।

अमीर अहमद लाक्ष्मी नगर दिल्ली से जो संक्षिप्त पत्र हमारे पास आया है , उस में उन्हों ने कहा कि आज के खेल जगत कार्यक्रम में पेइचिंग ओलिंपिक के हवाले से रिपोर्ट सुनी , जिस से मालूम हुआ कि पेइचिंग सरकार दवा के बारे में पेइचिंग सरकार दवा के बारे में बीच बीच में चेक कर रही है कि कोई भी खिलाड़ी दवा इस्तेमाल न कर सके ।

चीनी खेल जगत व ओलिंपिक समिति के बारे में भी जानकारी मिली , खेल जगत से हमें ओलिंपिक जानकारी के बारे में रिपोर्ट सुनने को मिलती रहती है , चीनी सरकार ओलिंपिक की तैयारी कैसे कैसे कर रही है , हमें सिर्फ सी .आर .आई की हिन्दी सेवा से मिल रही है । चीनी खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में भी जानकारी मिलती रहती है , सुन कर बहुत खुशी होती है । ओलिंपिक के लिए मेरा सुझाव यह है कि पेइचिंग ओलिंपिक 2008 के समारोह स्टारटिंग प्रोग्राम को रेडियो पर अवश्य सुनाएं और खिलाड़ियों के साक्षात्कार रोजाना एक एक करके सुनाएं।