विश्व बैंक के महानिदेशक श्री जोएल्लिक ने 14 तारीख को चीन में स्छ्वान के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की यात्रा की। उन्होंने कहा कि स्छ्वान के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के प्रति विश्व बैंक द्वारा प्रदान किये जाने वाले 50 करोड़ से ज्यादा अमरीकी डॉलर के ऋण को अगले वर्ष की जनवरी में विश्व बैंक के निदेशक मंडल की अनुमति प्राप्त होगी।
श्री जोएल्लिक ने चीनी वित्त मंत्रालय के निमंत्रण पर 13 तारीख से 16 तारीख तक चीन की यात्रा की है। 14 तारीख को उन्होंने विशेष तौर पर स्छ्वान के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की यात्रा की। श्री जोएल्लिक ने भूकंप से पीड़ित स्छ्वान जनता को सहानुभूति दी, और कहा कि विश्व बैंक लगातार अपने अंतर्राष्ट्रीय अनुभव व व्यवसायिक संसाधन से भूकंप से ग्रस्त जनता को मदद देने की कोशिश कर रहा है।
परिचय के अनुसार विश्व बैंक द्वारा प्रदान किये जाने वाले 50 करोड़ से ज्यादा अमरीकी डॉलर में 90 प्रतिशत रकम म्येनयांग व क्वांगय्वान आदि भूकंप से गंभीर ग्रस्त क्षेत्रों की बुनियादी सुविधाओं के निर्माण में डाली जाएगी, और अन्य रकम उन क्षेत्रों की चिकित्सा संस्थाओं के पुनर्निर्माण में डाली जाएगी।(चंद्रिमा)