2008-12-12 09:28:48

पाकिस्तान ने मम्बई में हुए आतंकी हमले से जुड़ा डावा परोपकारी संघ को गैरकानूनी संगठनों की नामसूचि में शामिल किया है

पाक गृह मंत्रालय ने भारत के मम्बई में हुए आतंकी हमले से जुड़ा डावा परोपकारी संघ को गैरकानूनी संगठनों की नामसूचि में शामिल किया है और उस के चार नेताओं को आतंकी नामसूचि में शामिल भी किया।

पाक अंतर्राष्ट्रीय न्यूज वेबसाइट ने गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से रिपोर्ट देते हुए कहा कि पाक गृह मंत्रालय ने पाक में स्थापित डावा परोपकारी संघ के सभी कार्यलयों को बंद करने और बैंकों में उस की धनराशि को जमा देने का आदेश किया। साथ गृह मंत्रालय ने पुलिस को आवश्यक समय उस पर हमला करने की नोटिस भी दी।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संबंधित संस्था ने 10 दिसम्बर को वक्तव्य जारी कर कहा कि उस ने डावा परोपकारी संघ के नेता हाफिज समेत 4 लोगों को पाबंदी नामसूचि में शामिल किया है। साथ ही लाशकार ए टैबा से संबंधित कुछ संगठनों को नामसूचि में भी शामिल किया गया।(रूपा)