2008-12-11 19:58:49

चीन सतत व तेज आर्थिक विकास को प्राथमिक कार्य बनाये रखेगा

तीन दिवसीय केंद्रीय आर्थिक कार्य सम्मेलन दस दिसम्बर को संपन्न हुआ, सम्मेलन में यह पेश किया गया है कि सतत व काफी तेज आर्थिक विकास को अगले वर्ष के आर्थिक कार्य का प्राथमिक कार्य बनाना जरूरी है । आर्थिक विशेषज्ञों ने संवाददाता के साथ बातचीत में कहा कि चीन द्वारा प्रस्तुत यह आर्थिक विकास लक्ष्य व्यवहारिक है ।

साल में एक बार आयोजित केंद्रीय आर्थिक कार्य सम्मेलन चीन का सब से उच्च स्तरीय आर्थिक सम्मेलन है , चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ , प्रधान मंत्री वन चा पाओ आदि नेताओं ने सम्मेलन में भाग लिया । सम्मेलन में हालांकि 2008 का चीनी आर्थिक वृद्धि लक्ष्य पेश नहीं किया गया , पर नये वर्ष के आर्थिक विकास पर फिर भी विश्वसनीय है । सम्मेलन का विचार है कि वर्तमान चीनी विकास की अहम रणनीतिक मौका फिर भी मौजूद है , और वह मौजूदा वित्तीय संकट की वजह से नहीं बदलेगा । 2009 में चीन आर्थिक वृद्धि को गिरफ्त में बांध देगा ।

चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के आर्थिक अनुसंधान शाला के अनुसंधानकर्ता हान मंग ने संवाददाता के साथ बातचीत में कहा कि इस सम्मेलन में प्रस्तुत आर्थिक वृद्धि बनाये रखने का सिगनल 8 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि का लक्ष्य ही है । 

उन का कहना है कि मेरे ख्याल से 2009 में आर्थिक वृद्धि लक्ष्य 8 प्रतिशत होगा , 8 प्रतिशत राष्ट्रीय आर्थिक रफ्तार को समन्वित करने की अभिव्यक्ति है । आशा है कि आगामी वर्ष की वृद्धि दर समन्वित कर 8 प्रतिशत के आसपास बना रहेगी । जिस से अर्थतंत्र का और स्वस्थ विकास किया जा सके और विकास के तौर तरीकों में आने वाले बदलाव के अनुरूप हो सके ।

मौजूदा केंद्रीय आर्थिक कार्य सम्मेलन का मानना है कि अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट के तेज फैलाव व विश्व आर्थिक विकास में तेज कमी के प्रभाव में चीनी आर्थिक प्रचलन और कठिन हो गया है , आर्थिक विकास गिरने पर दबाव भारी हो गया है और कारोबारों के सामने मौजूद कठिनाइयां भी अधिक हो गयी है , साथ ही किसानों की आय बढ़ना भी कठिन होगा ।

इस के मद्देनजर सम्मेलन ने सतत व काफी तेज आर्थिक विकास बनाये रखने के लिये अंदरूनी मांगों को प्रोत्साहित करने को मूल माध्मय बना दिया है और जनता के जीवन के सुधार को अपना प्रस्थान बिंदु व लक्ष्य बनाया है ।