2008-12-11 16:53:35

चीन ने क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 50 वीं वर्षगांठ की खुशियां मनायीं

दोस्तो , चीन के क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 50 वीं वर्षगांठ मनाने का समारोह 11 दिसम्बर की सुबह इसी स्वायत्त प्रदेश की राजधानी नाननिंग में हुआ , चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो की स्थायी कमेटी के सदस्य चओ युंग खांग के नेतृ्त्व में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी का प्रतिनिधि मंडल समारोह में शरीक हुआ । श्री चओ यूंग खांग ने अपने भाषण में कहा कि क्वांगशी स्वायत्त प्रदेश ने अपनी स्थापना के पिछले 50 सालों में जो उल्लेखनीय प्रगतियां की हैं , वह चीन की जातीय स्वशासन व्यवस्था से अलग नहीं की जा सकती । आइंदे क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश को और सुंदर बनाने के लिये जातीय एकता , आर्थिक व सामाजिक विकास को वढावा दिया जायेगा । 

क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेशी की स्थापना की 50 वीं वर्षगांठ मनाने पर समारोह अब शुरु हो गया है , स्लामी में तोपें दागो ।

क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश दक्षिण चीन में अवस्थित है , वहां पर हान जाति को छोड़कर च्वांग , याओ और म्याओ समेत अन्य 11 अल्पसंख्यक जातियां बसी हुई हैं , उन की संख्या सारे स्वायत्त प्रदेश की कुल जनसंख्या का 38.4 प्रतिशत बनती है । चीन की कार्यांवित जातीय स्वशासन व्यवस्था के अनुसार 11 दिसम्बर 1958 को पूर्व क्वांगशी प्रांतीय प्रशानिक क्षेत्र के आधार पर क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश की स्थापना हुई ।

स्वायत्त प्रदेश की स्थापना के पिछले 50 सालों में क्वांगशी की विभिन्न जातियां मेलमिलापपूर्वक रहती आयी हैं और क्वांगशी के आर्थिक व सामाजिक विकास के लिये समान रूप से संघर्ष करती हैं । 2007 में क्वांगशी स्वायत्त प्रदेश में औसत प्रति व्यक्ति के हिस्से में संकल राष्ट्रीय उत्पाद 12 हजार य्वान रहा , जो स्वायत्त प्रदेश की स्थापना के 1958 वर्ष से चार गुनी से अधिक है । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो की स्थायी कमेटी के सदस्थ श्री चओ युंग खांग ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश की स्थापना चीनी जातीय स्वशासन व्यवस्था को मूर्त रूप देने वाली आदर्श मिसाल है , आज के क्वांगशी में आर्थिक विकास होता गया है , सामाजिक प्रगति हुई है , सांस्कृतिक जीवन फलता फूलता नजर आ रहा है और जनता सुखचैन से जीवन बिताती है । 

पिछले 50 सालों में , विशेषकर सुधार व खुली नीति लागू किये जाने और पश्चिमी भाग का विकास किये जाने के बाद क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश की कुल आर्थिक मात्रा निरंतर विस्तृत हो गयी है और बहुदेशीय शक्तियां भी उल्लेखनीय रूप से मजबूत हो गयी हैं । औद्योगिकरण प्रक्रिया और कृषि आधुनिकीकरण में तेजी लाने से निरंतर विकास की क्षमता बड़ी हद तक बढ़ गयी है , विभिन्न जातियों की जनता की आमदनी में लगातार वृद्धि हो गयी है और अति पिछड़ेपन से मूल खुशहाल समाज साकार हो गया है ।

अब क्वांगशी एशियान उन्मुख की क्षेत्रीय श्रेष्ठता का फायदा उठाकर विदेशों के साथ खुली नीति लागू करने में क्रियाशील है । 2006 में क्वांगशी के नाननिंग , पेहाई और फांगछंगकांग इस चार शहरों से गठित क्वांगशी के पेपो खाड़ी आर्थिक क्षेत्र विधिवत रूप से स्थापित हुआ , अब उस के विकास को राष्ट्रीय विकास रणनीति में शामिल हो गया है , इस से एक खूबसूरत विकास संभावनाएं क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश की विभिन्न जातियों के सामने उभर कर आयेंगी । श्री चओ यूंग खांग ने कहा क्वांगशी की क्षेत्र व ऊर्जा की श्रेष्ठता को पूरी तरह प्रदर्शित कर पेपो खाड़ी आर्थिक विकास क्षेत्र की विकास योजना को अमली जामा पहनाया जायेगा , शीघ्र ही इसी क्षेत्र को चीनी समुद्र तटीय अर्थतंत्र के एक नये ध्रुव के रूप में निर्मित किया जायेगा , ताकि वह पश्चिमी विकास के नये आधार व महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्रीय सहयोग क्षेत्र बन सके ।

क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश की विभिन्न जातियों की जनता ने इधर दिनों में विभिन्न तरीकों के जरिये अपनी प्रसन्नता व्यक्त की । नाननिंग शहर के च्वांग जातीय युवक लानतो ने अपना अनुभव बताते हुए कहा आज हमारे क्वांगशी का 50 वर्ष का जन्मदिवस है , हम बेहद खुश हैं । क्योंकि हमारे क्वांगशी के विकास में भारी परिवर्तन आया है , खासकर कई बार आयोजित एशियान व्यापार मेला और लोकगीत उत्सव विश्व में काफी नामी हो गये हैं ।