2008-12-11 15:01:22

चौथा चीनी सोंग ज्यांग सांस्कृतिक कला दिवस

सोंग ज्यांग पेइचिंग के पूर्वी उपनगर स्थित एक कस्बा है, जो कुछ छोटे गांवों से गठित है। लेकिन इधर के वर्षों में सोंगज्यांग कस्बे में अधिक से अधिक कलाकार आकर बस गए हैं, इस तरह सोंग ज्यांग एक प्रसिद्ध आधुनिक कला क्षेत्र बन गया है और वहां हर साल एक बार चीनी सोंग ज्यांग सांस्कृतिक कला दिवस भी आयोजित किया जाने लगा है। फिलहाल चौथा चीनी सोंग ज्यांग सांस्कृतिक कला दिवस आयोजित हो रहा है और बहुत से चीनी व विदेशी विद्वान, कलाकार, कला संस्था व कला से प्रेमी व्यक्ति इस में भाग ले रहे हैं।

इधर के वर्षों में पेइचिंग में आधुनिक कला का कार्य तेजी से विकसित हो रहा है, इसलिये देशों के विभिन्न स्थानों से आये कलाकार पेइचिंग में एकत्र हुए हैं। पेइचिंग के शहर केन्द्र से थोड़ा दूर स्थित सोंग ज्यांग कस्बा कम जीवन खर्च और शांत वातावरण होने के कारण चित्रकारों के एकत्र होने का प्रथम विकल्प बना है और बड़ी संख्या में चित्रकारों के यहां बस जाने से सोंग ज्यांग कस्बा एक मशहूर जगह हो गया और चित्रकारों का कला प्रदर्शन स्थल हुआ । 2005 में यहां प्रथम चीनी सोंगज्यांग सांस्कृतिक कला दिवस आयोजित हुआ, सोंग ज्यांग में रहने वाले 300 से अधिक कलाकारों ने 2 किलोमीटर लम्बाई वाली सड़कों पर अपनी रचनाएं प्रदर्शित कीं, जो लोगों का ध्यान बरबस खींचा गया । इस के बाद सोंगज्यांग की ओर अधिकाधिक कलाकार आकर्षित हुए और बहुत से कलाकार यहां आ बसे । सोंगज्यांग कला दिवस की आयोजन कमेटी की कर्मचारी सुश्री जेंग ना ने परिचय देते हुए कहाः

अकेले सोंगज्यांग में इक्ट्ठे कलाकारों की संख्या ही 3 हजार है, तो उस के आसपास के क्षेत्रों में तो और अधिक कलाकार ठहरते हैं।

2006 में सोंगज्यांग पेइचिंग शहर में प्रथम खेप वाला सांस्कृतिक सृजन उद्योग क्षेत्र निर्धारित किया गया है। चीनी सोंगज्यांग सांस्कृतिक कला दिवस भी चीनी आधुनिक कला गतिविधियों में से एक ब्रांड भी बन गया है।

सुश्री जेंग ना ने बताया कि मौजूदा सोंद ज्यांग कला दिवस का प्रमुख विषय है सोंगज्यांग का आज। उन्होंने कहाः

मुझे लगता है कि सोंगज्यांग में सांस्कृतिक कला दिवस पैदा होने के तीन कारण हैं। पहला, वह कला क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। दूसरा, वह सरकार द्वारा इन सालों में पेश किये गये सृजनात्मक सांस्कृतिक उद्योग की स्थापना के आह्वान से संबंधित भी है। तीसरा, मुझे लगता है कि वह आर्थिक विकास से जोड़ा है, क्यों कि किसी भी जगह पर विशेष आर्थिक विकास क्षेत्र कायम करने के लिए एक प्रतीक की बहुत आवश्यकता है ।

मौजूदा सोंगज्यांग सांस्कृतिक कला दिवस आज के जीवंट वातावरण से जुड़ा हुआ है , इस में भिन्न भिन्न रंगबिरंगी गतिविधि क्रमशः आयोजित होंगी। कला संस्था गठबंधन की संयुक्त कला प्रदर्शनी, कलाकारों के कार्य रूम की खुली प्रदर्शनी के जरिये मूल कला सृजन से प्रेम करने वाले लोगों और कलाकारों के बीच प्रत्यक्ष विचारों के आदान प्रदान का मौका दिया गया है । सोंगज्यांग कला बाजार में दर्शकों व कलाकारों ने बड़े उत्साह से विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। सोंगज्यांग कलाकारों की संकलित रचनाओं की प्रदर्शनी से कलाकारों के लिये अधिक खुला व स्वतंत्र वातावरण तैयार किया गया है। कला दिवस के दौरान रोमांचक आकाश नामक सोंग ज्यांग म्युजिक मंच मूल कला सृजन के प्रदर्शन केंद्र में आयोजित हुआ। कला दिवस के मुख्य स्थल के चारों ओर अनेक छोटी बड़ी कला संस्थाएं भी खुली हैं ,जो कला दिवस के दौरान अपनी अपनी प्रदर्शनी लगाती है । (रूपा)