2008-12-11 10:31:21

8 दिसंबर

आज की यात्रा हमने नाश्ता करके ऐतिहासिक फोरबिडन सिटी से शुरू की जिसका कि मुझे बेसब्री से इन्तजार था। मैं विश्व की इस सांस्कृतिक धरोहर को देखकर बहुत देर तक आश्चर्यचकित रहा और सोचता रहा कि 600 वर्षों से भी ज्यादा समय तक जिस जगह पर आम आदमी को झांकने की भी आज्ञा नहीं थी, आज मुझे इस अनमोल धरोहर को देखने का मौका मिला है। मैंने और मि. न्यू वेई तुंग ने खूब आन्नद उठाया और फोटो खींचे। देश विदेश से बहुत से पर्यटक यहां पर इसे देखना एक सपना समझते हैं। और मुझे सी. आर. आई. की हिन्दी सेवा के अपने लोगों से यह अमूल्य अवसर प्राप्त हुआ।

इस के बाद हमने नाश्ता किया और प्रसिद्ध स्ट्रीट में घूमें। विश्व के किसी भी शहर से पेइचिंग कम नहीं है। साफ सुथरी सड़कें, सुव्यवस्थित यातायात और लोगों की सभ्यता के साथ चहल-पहल शहर की सुन्दरता में चार चांद लगाती है। शहर के मशहूर वांग फू चिंग की किताबों के स्टोर में मैंने कुछ पुस्तकें खरीदी। और अन्तराष्ट्रीय विभिन्न प्रकार के उत्पादों को देखा। यह इस शहर की सबसे सुन्दर और व्यस्त सड़क है। हमने फोटो खींचे और खूब आनन्द लिया। शाम हम ने एक रेस्तरां में शाम का खाना खाया।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040