2008-12-11 10:29:53

6 दिसंबर

सबसे पहले हम यांग शुआ काउंटी में एक रिसोर्ट में ठहरने के लिए गए। वहां से हमने पश्चिम स्ट्रीट गए जो कि हाथ से बनी हुई चीजों के लिए प्रसिद्ध है। सड़क के दोनों और सीप, बांस से बनी चीजें सुन्दर-सुन्दर हस्त कला और पत्थरों से बनी चीजें इस सड़क की सुन्दरता को बढ़ाती हैं । कुईलिन शहर की यह काउंटी देश विदेशी पर्यटकों का एक प्रियस्थल है। यहां पर विदेशी पर्यटक भी काफी मात्रा में देखने को मिले।

शाम को हमें एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम देखने के लिए जाना था। यह कार्यक्रम महान च्वांग जन जाति की एक मशहूर गायिका ल्या शांचिय को समर्पित था। 2 किलोमीटर लम्बा प्राकृतिक मंच लिचांग नदी पर बनाकर चीन की अल्पसंख्यक जातियों के आम जीवन, रहन सहन, गीत-संगीत, रंग-बिरंगी वेशभूषाओं के साथ यह एक अविस्मरणीय प्रस्तुति थी। यह विश्व का सबसे बड़ा मंच है। प्राकृतिक वातावरण में रंग-बिरंगी रोशनियां, सुन्दर कपड़े और कई सौ लोगों ने जो कार्यक्रम, महान गायिका ल्या शांचिय के गीतों पर प्रस्तुत किया उसे हर किसी ने सराहा।

ल्या शांचिय के गीतों को नए रूप में प्रस्तुत करने का कार्य महान चीनी डायरेक्टर इमाओ चांग ने 2004 में किया था। इस कार्यक्रम को अंतिम रूप देने से पहले उन्होंने 129 बार इस की प्रस्तुति की। उन का यह महान कार्य चीन और विश्व के लोगों को हमेशा याद रहेगा।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040