2008-12-10 17:16:45

चीन कंफ्युशेस इंस्टीट्यूट के निर्माण से वैश्विक बहुपक्षीय सांस्कृतिक विकास को बढ़ाने पर आशा बांधे हुए है

दोस्तो , दो दिवसीय तीसरा कंफ्युशेस इंस्टीट्यूट सम्मेलन 9 दिसम्बर को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ , विश्व के विभिन्न देशों के कंफ्युशेस इंस्टीट्यूट के प्रधानों व विश्वविख्यात देशी विदेशी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों समेत 5 सौ से अधिक प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं । चीनी स्टेट कांसुलर, कंफ्युशेस इंस्टीट्यूट के हेडक्वार्टर की परिषद की अध्यक्षा सुश्री ल्यू य्येन तुंग ने उद्घाटन समारोह में कहा कि भाषा और संस्कृति विभिन्न देशों की जनता की मैत्री व विश्वास को बढ़ाने का सेतु है । चीन सरकार को आशा है कि कंफ्युशेस इंस्टीट्यूट की स्थापना के जरिये वैश्विक बहुपक्षीय सांस्कृतिक विकास को बढावा मिलेगा ।

कंफ्युशेस इंस्टीट्यूट विश्व को चीनी भाषा व चीनी संस्कृति को लोकप्रिय बनाने वाली संस्था है , प्रथम कंफ्युशेस इंस्टीट्यूट की स्थापना नवम्बर 2004 में कोरिया गणराज्य की राजधानी सोल में हुई । इधर सालों के तेज विकास के चलते वर्तमान में कंफ्युशेस इंस्टीट्यूट ने विश्व के 78 देशों व क्षेत्रों में घर कर लिया है , जिस से अंतर्राष्ट्रीय मित्रों की चीनी भाषा सीखने और चीन से परिचित होने की जरूरत पूरी हो गयी है । चीनी स्टेट कांसुलर व कंफ्युशेस इंस्टीट्यूट हेडक्वार्टर की परिषद की अध्यक्ष सुश्री ल्यू य्येन तुंग ने इस का परिचय देते हुए कहा वर्तमान में चीन ने विश्व के 78 देशों व क्षेत्रों में 249 कंफ्युशेस इंस्टीट्यूट और 56 कंफ्युशेस कक्षाएं स्थापित की हैं और स्थानीय स्थितियों के मद्देनजर लचीले व विविधातापूर्ण अध्यापन तौर तरीके अपनाये और प्राईमरी व मिडिल स्कूलों , विश्वविद्यालयों , कम्युनिटियों और कारोबारों के उम्मुख 6 हजार से अधिक क्लासें खोल दी हैं । अब इसी संदर्भ में एक लाख तीस हजार व्यक्ति पंजीकृत हुए हैं , साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक गतिविधियों में कोई 14 लाख व्यक्ति भी शरीक हुए हैं ।

रिपोर्ट के अनुसार विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में फैले कंफ्युशेस इंस्टीट्यूटों ने नाना प्रकार वाले चीनी भाषा अध्यापन पर आधारित सिलसिलेवार चीनी संस्कृति विशेषता वाली क्लासें व गतिविधियां चलायीं । मसलन ब्रिटेन के लंदन दक्षिण बैंक विश्वविद्यालय के कंफ्युशेस इंस्टिट्युट ने चीनी परम्परागत चिकित्सा पद्धति की पढाई को महत्व दिया , जिसे स्थानीय समुदायों की ओर से खूब दाद मिली है । नार्वेके बेर्गेन कंफ्युशेस इंस्टीट्यूट ने अपने अध्यापन कार्य में चीनी ऊ शू को प्राथमिक देकर छायाबाजी व शाओ लिन ऊ शू कक्षाएं खोल दीं । न्यूजीलैंड के ओखलैंड विश्वविद्यालय के कंफ्युशेस इंस्टिट्युट ने 2008 पेइचिंग आलम्पिक खेल समारोह में भाग लेने वाले खिलाड़ियों व कोचों को चीनी भाषा का प्रशिक्षण दिया ।

ब्रिटेन के एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि कंफ्युशेस इंस्टीट्यूट के निर्माण जैसी गतिविधियों के जरिये चीनी संस्कृति के बारे में स्थानीय जनता ने ज्यादा समझ लिया है । उन का कहना है हमारे विश्वविद्यालय के कंफ्युशेस इंस्टीट्यूट ने चालू वर्ष में चीनी संस्कृति वर्ष का आयोजन किया , इस दस मासिक कार्यक्रम में कुल 115 संबंधित गतिविधियां चलायी गयी हैं , कुल 17 हजार लोगों को आकर्षित किया गया है ।

पता चला है कि अंतर्राष्ट्रीय आदान प्रदान मंच की स्थापना के लिये कंफ्युशेस इंस्टीट्यूट ने क्रमशः अमरीका , ब्रिटेन और जापान आदि देशों के प्राईमरी व मिडिल स्कूलों के कुलपतियों व छात्रों को चीन यात्रा पर आमंत्रित किया है और 45 से अधिक देशों व क्षेत्रों के लिये 20 हजार चीनी भाषा टीचरों को प्रशिक्षित किया है । इस के अतिरिक्त चीन से 150 से अधिक देशों व क्षेत्रों में कोई चार हजार चीनी भाषा अध्यापक व स्वयंसेवक भेज दिये हैं ।

सुश्री ल्यू य्येन तुंग ने उद्घाटन समारोह में कहा कि आर्थिक भूमंडलीकरण की पृष्ठभूमि तले भाषा व संस्कृति विभिन्न देशों की जनता के बीच मैत्री व विश्वास गहरा बनाने का सेतु ही है । चीन सरकार को उम्मीद है कि विभिन्न देशों की जनता न सिर्फ कंफ्युशेस इंस्टीट्यूट के जरिये चीन से ज्यादा परिचित होगी , बल्कि खुला रुख अपनाकर दूसरे देशों की भाषाओं व संस्कृतियों ग्रहण किया जायेगा , ताकि विश्व के पहुपक्षीय संस्कृति का समान विकास किया जा सके । उन का कहना है चीनी जनता विभिन्न देशों की भाषाओं व संस्कृतियों से सीखने पर ज्यादा ध्यान देती है । वर्तमान में विदेशी भाषाओं से सीखने वाले चीनियों की संख्या 20 करोड़ से अधिक है , जबकि उच्च प्रतिष्ठानों में 60 से अधिक विदेशी भाषा कोर्स भी हैं ।चीन विभिन्न देशों का अपनी भाषा व संस्कृति को लोकप्रिय बनाने के लिये स्वागत करता है । अभी कुछ देशों ने चीन में अपना अपना भाषा व संस्कृति स्कूल खोल दिये हैं , चीन सरकार उन्हें सुविधाएं व उचित सेवाएं उपलब्ध कराने में क्रियाशील है ।