2008-12-10 16:47:29

छठा चीनी राष्ट्रीय किसान खेल समारोह

छठा चीनी राष्ट्रीय किसान खेल समारोह 20 अक्टूबर से 1 नवंबर तक दक्षिण चीन के चुएं शो शहर में आयोजित हुआ ।खेल समारोह के दौरान व्यापक किसान खिलाडियों ने विभिन्न खेलों में सक्रियता से भाग लेकर तीव्र स्पर्द्धा की ।खेल मैदान पर जोशपूर्ण माहौल रहा और दर्शकों की संख्या पहले से काफी हद तक बढ गयी ।किसान खेल समारोह के आयोजन से व्यापक किसान दोस्तों को बडी खुशी मिली और चीन के ग्रामीण इलाकोंम में सार्वजनिक व्यायाम आदोलन को बढावा भी मिला ।

शू छुंग फिन दक्षिण पश्चमी चीन के यूनान प्रांत के गांव से आयी 18 वर्षीय युवती है ।चीनी राष्ट्रीय किसान खेल समारोह में यह उस की पहली हिस्सेदारी है ।भार ग्रस्त तीन हजार मीटर दौड की प्रतियोगिता में उस ने यू नान प्रतिनिधि मंडल को एक कांस्य पदक दिलाया ।हालांकि इतनी बडी प्रतियोगिता में यह उस की पहली हिस्सेदारी है ,पर उसे किसी नर्वरनिस की महसूसी नहीं हुई ।हल्के दिल से प्रतियोगिता में भाग लेना उस की सफलता का मुख्य कारण है ।उस ने हमारे संवाददाता को बताया कि वह कठोर अभ्यास करती आयी है ।वह रोज सुबह लंबी दूरी तक दौड का अभ्यास करती है ।इस किसान खेल समारोह की तैयारी के लिए उस ने बडी कोशिश की थी ।उस ने कहा ,हर सुबह पांच बजे मैं उठकर अभ्यास करती थी ,फिर स्कूल जाती थी ।एक दिन लगभग दस किलोमीटर दौडती थी ।कभी कभी मैं 15 किलोमीटर दौडती थी ।इस के अलावा मैं शारीरिक शक्ति का अभ्यास भी करती थी ।

यूनान प्रांत किसान खेल प्रतिनिधि मंडल की ट्रेक एंड फील्ड टीम के कोच लो द लिन ने हमारे संवाददाता को बताया ,इस बार किसान खेल समारोह के लिए हम ने लगभग दो महीने की तैयारी की ।क्योंकि यह किसान खेल समारोह है ,इस के अनेक खेलों की ग्रामीण विशेषताएं हैं ,जैसे भार उठाते हुए दौडना । उन का कहना है कि उन्होंने इस किखान खेल समारोह में भाग लेने लिए पूरे प्रांत में कुल बीस खिलाडियों का चयन किया ,जो सभी गांव से आये ।खेल समारोह की तैयारी के दौरान सभी खिलाडियों ने सक्रियता से अभ्यास किया ।किसी ने थकाव की शिकायत नहीं की ।लो द लिन ने बताया कि किसान खिलाडियों के लिए इस खेल समारोह में भाग लेना प्रेरणा है ही ।इसलिए उन्होंने अपने गौरव के लिए बडी प्रयास की ।लो द लिनने बताया ,हम ने गांव के स्कूलों में अनेक खिलाडी चुने ।सभी खिलाडियों ने बडी महनत की ।खिलाडियों का विचार है कि खेल समारोह में भाग लेना खुशी की बात है ।

इस खेल समारोह के ट्रेक एंड फील्ड के रेफरी चन शिन चंग ने बताया कि अन्य चुर्मुखी खेल समारोह की तुलना में किसान खेल समारोह ग्रामीण विशेषता और सामूहिक खेल पर बडा ध्यान देता है ।

किसान खिलाडियों की तीव्र स्पर्द्धा ने बडी संख्या वाले खेल प्रेमियों को मैदान की ओर खींचा ।हांग वन पिंग छुए चो शहर के नंबर 6 मिडिल स्कूल की अध्यापिका है ।वे व्यायाम करना बहुत पसंद करती हैं ।छुए चो में आयोजित किसान खेल समारोह ने उन की नजर खींची ।उन्होंने स्टेडियम जाकर किसान खेल समारोह का उद्घाटन समारोह देखा ।खेल और ग्रामीण तत्वों से ओतप्रोत उद्घाटन समारोह ने उन पर गहरा प्रभाव डाला ।इस के बाद उन्होंने कई दिन तक टी वी पर प्रतियोगिताओं का सीधा प्रसारण देखा और बडी मजा प्राप्त की ।स्थल पर खेल समारोह का जोशपूर्ण माहौस महसूस करने के लिए उन्होंने टिकट खरीदकर शटलकाक किकिंग का एक मैच देखा ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया ,मैं ने पहले शटलकाक किकिंग का मैच कभी नहीं देखा ।आज देखकर बडी मजा आयी ।मैंच में शटलकाक किकिंग की क्रियाएं बहुत कठिन थी पर सुंदर भी ।दर्शकों का बुलंद उत्हास है ।वे लगातार तालियां बजाते रहे ।

पेइचिंग शटलकाक किकिंग टीम के कोच रन छुएं पिंग ने हमारे संवाददाता को बताया कि इस बार पेइचिंग टीम ने कुल 14 किसान खिलाडियों को चुना ।इस खेल समारोह पर अनेक खेल प्रतिनिधि मंडलों के स्तर में स्पष्ट प्रगति दीखी ।उन्होंने कहा ,आने से पहले मैं ने नहीं सोचा था कि प्रतियोगिता इतनी तीव्र है ।पहले की तुलना में प्रतियोगिता में भाग लेने वाली विभिन्न टीमों का स्तर उन्नत हुआ है ।इस बार हमारी टीम में कई युवा खिलाडी हैं ।प्रतियोगिता के जरिये उन का स्तर आंकना हमारा मुख्य उद्देश्य है ।

शटलकाक किकिंग चीन में एक काफी लोकप्रिय व्यायाम तरीका है ,जिस का इतिहास दो हजार वर्ष से पुराना है ।वर्ष 1984 में चीनी राजकीय खेल ब्यूरो ने इसे औपचारिक प्रतियोगिता इवेंट निर्धारित की ।अब चीन के बहुत प्रांतों में शटलकाक किकिंग टीम हैं ।

हैन श्यो एन पेइचिंग शटलकाक किकिंग टीम के वरिष्ठ खिलाडी हैं ।उन की आयु 60 वर्ष से ज्यादा है ।वे बहुत तंदुरुस्त व मजबूत हैं ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया ,शटलकाक किकिंग स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी है खासकर बूढे लोगों के लिए ।शटलकाक खेलने से शरीर के हर भाग को अभ्यास मिलता है ।मैं ने 52वर्ष से शटलकाक खेलना शुरू किया ।मुझे इसे बहुत पसंद है ।

श्री हैन श्यो एन ने कहा कि उन के लिए किसान खेल समारोह में भाग लेना सब से महत्वपूर्ण है ।पदक जीतना या न जीतना उन के लिए बडी बात नहीं है ।उन्होंने कहा कि पेइचिंग लौटने के बाद वे इस खेल के प्रचार के लिए अधिक कामक करेंगे ।वे देखना चाहते हैं कि अधिकाधिक लोग इस खेल में भाग लेंगे ।