पाक विदेश मंत्री श्री कुरेशी ने नौ तारीख को कहा कि पाकिस्तान सैन्य संघर्ष नहीं देखना चाहता है, लेकिन आवश्वक समय पर वह आत्मरक्षा की पूरी कोशिश भी करेगा।
श्री कुरेशी ने पंजाब प्रांत के मुल्तान में कुरबान दिवस मनाने की रस्म के बाद उक्त बातें कहीं। श्री कुरेशी ने कहा कि पाक राष्ट्रपति श्री जारदारी, प्रधान मंत्री श्री गिलानी व उन्होंने बारी बारी से विश्व को यह प्रकट किया कि पाकिस्तान भारत की मुंबई आतंकवादी हमला दुर्घटना से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने इस पर जोर दिया है कि पाकिस्तान शांति को प्यार करता है, और संघर्ष नहीं देखना चाहता है। पाक सरकार आतंकवादी संगठनों को पाक भूमि में अन्य देशों के प्रति आतंकवादी कार्रवाई चलाने की अनुमति नहीं देती। उन्होंने यह साबित किया है कि पाकिस्तान ने गैरकानूनी संगठन के कुछ नेताओं व सदस्यों को गिरफ्तार किया, लेकिन वह उन व्यक्तियों को भारत को नहीं सौंपेगा, वह अपने कानून के आधार पर उन को सज़ा देगा।
श्री कुरेशी ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत को एक साथ मुबंई हमला दुर्घटना की जांच-पड़ताल करने की इच्छा पेश की, लेकिन भारत ने इस का कोई जवाब नहीं दिया। पाकिस्तान ने भारत को पत्र भी भेजकर यह आशा जतायी है कि भारतीय सरकार अपने कथन के लिये कुछ साबुत पेश कर सकेगी, लेकिन भारत ने भी इस का कोई जवाब नहीं दिया।(चंद्रिमा)