2008-12-09 19:54:22

चीन सक्रिय रूप से ज़िम्बाब्वे को आपात मानवीय सहायता देने पर विचार कर रहा है

9 तारीख को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्यान छाओ ने पेइचिंग में कहा कि चीन सक्रिय रूप से ज़िम्बाब्वे को अनाज आदि मानवीय सहायता देने पर विचार कर रहा है और यथाशीघ्र संबंधित सामग्री ज़िम्बाब्वे की जनता तक भेज देगा ।

श्री ल्यू च्यान छाओ ने उसी दिन आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ज़िम्बाब्वे में सामाजिक स्थिति के निरंतर बिगड़ने पर ध्यान दे रहा है और चीन का मानना है कि बातचीत और वार्ता वर्तमान सवाल के समाधान का एकमात्र रास्ता है।

श्री ल्यू च्यान छाओ ने कहा कि चीन की हार्दिक आशा है कि ज़िम्बाब्वे में संबंधित पक्ष देश और जनता के हितों को ध्यान में रखकर यथाशीघ्र राष्ट्रीय एकता सरकार बनाएंगे , ताकि ज़िम्बाब्वे का स्थिर विकास हो सके । चीन मध्यस्थता करने पर अफ़्रीका के प्रयास का समर्थन करता है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ ज़िम्बाब्वे की स्थिरता व जातीय एकता की रक्षा करने और आर्थिक विकास को बहाल करने में सहायता देने का इच्छुक है।(होवेइ)