चीन,जापान,कोरिया गणराज्य के नेताओं की भेंट-वार्ता 13 तारीख को जापानी फ़ूकू़ओका में आयोजित होगी। श्री ल्यू च्यान छाओ ने संवाददाता सम्मेलन में परिचय देते हुए कहा कि नेताओं के इस सम्मेलन में तीनों देशों के नेता तीनों देशों के सहयोग और वर्तमान अंतरराष्ट्रीय आर्थिक व वित्तीय सवाल,समान रुचि वाले स्थानीय व अंतरराष्ट्रीय सवालों पर दृष्टिकोणों की अदला-बदली करेंगे। चीन का मानना है कि चीन,जापान और कोरिया गणराज्य में सहयोग सारे पूर्वी एशिया के सहयोगों का प्रमुख भाग है, चीन प्रतीक्षा और आशा करता है कि नेताओं का यह सम्मेलन तीनों देशों के सहयोग को बढ़ाएगा,तीनों देशों के संबंधों को मजबूत करेगा,पूर्वी एशियाई सहयोग को गहरा करेगा और उत्तर-पूर्वी एशिया और पूर्वी एशिया की शांति व स्थिरता को भी बढ़ाएगा।(होवेइ)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |