श्री ल्यू च्यैन शाओ ने कहा कि ग्रीस स्थित चीनी दूतावास ने हाल में चीनी संस्थाओं व विद्यार्थियों पर हमला किये जाने की सूचना प्राप्त नहीं की है। उन्होंने कहा कि ग्रीस में बिगड़ रही स्थिति पर चीन ने ध्यान दिया है। चीन विश्वास करता है कि ग्रीस सरकार इस समस्या का अच्छी तरह समाधान कर सकेगी और यथाशीघ्र ही सामान्य सामाजिक व्यवस्था की बहाली कर सकेगी।(श्याओयांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |