2008-12-09 17:07:56

चीन में तेल टैक्स की वसूली से ऊर्जा किफायत व कम निकासी और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा

चीन सरकार ने गत हफ्ते के अंत में शोधित तेल टेक्स सुधार प्रस्ताव का मसौदा सार्वजनिक किया और अगले वर्ष एक जनवरी से नयी टैक्स प्रणाली लागू करने का निर्णय किया । संबंधित विशेषज्ञों ने कहा कि वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय तेल में भारी गिरावट आने की हालत में उक्त सुधार कदम उठाना बिलकुल उचित है , जिस का चीनी ऊर्जा किफायत , कम निकासी और पर्यावरण संरक्षण तथा अनवरत आर्थिक विकास के लिये भारी महत्व है ।

प्रस्ताव के मसौदा के अनुसार चीन राजमार्गों व जल मार्गों की मरम्मत समेत छै मुद्दों की वार्षिक फीसों को रद्द करेगा , साथ ही तेल का प्रति लीडर खपत टैक्स 0.2 य्वान बढकर एक य्वान तक पहुंचेगा , जबकि डीजल का प्रति लीडर टैक्स 0.1 य्वान बढ़कर 0.8 य्वान तक पहुंच जाएगा । इस के अतिरिक्त मौजूदा कार्यांवित तेल व डीजल के फूटकर दामों में बदलाव आने की इजाजत भी है ।

चीनी राज्य परिषद के विकास व अनुसंधान केंद्र के बाजार आर्थिक अनुसंधान शाला की प्रधान सुश्री रन शिंग चओ ने कहा कि मौजूदा तेल टैक्स के सुधार से ऊर्जा किफायत व कम निकासी और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ाने में अहम भूमिका निभायी है तथा तेल के अनुचित खर्चे पर रोक लगायी है , जिस से अंर्थतंत्र के अनवरत विकास को साकार बनाने के लिये मददगार सिद्ध होगा । 

कच्चा व शोधित तेल हमेशा से हमारे आर्थिक किकास को बाधित करता है । विशेषकर अब हमारा देश एक कच्चा तेल आयातित देश के रूप में बदल गया है , 50 प्रतिशत तेल विदेशों से आयात पर निर्भर है । यदि हम रणनीतिक तौर पर तेल के किफायत मामले से नहीं निपटेंगे , तो भविष्य में चीन के अनवरत विकास को प्रभावित हो जायेगा ।

व्यक्तिगत उपभोक्ता के हित की दृष्टि से देखा जाये , हालांकि तेल का खपत टैक्स उन्नत हो गया है , पर राजमार्गो व जल मार्गों की मरम्मत व प्रबंधन फीस फिर भी रद्द हो गयी है । इसलिये यदि यह सुधार लागू होगा , तो आम दिनों में गाड़ी कम चलाने वाले लोगों के लिये ज्यादा फायदा होगा । पेइचिंग शहर की महिला नागरिक सुश्री चांग ने कहा मुझे उम्मीद है कि तेल खपत टैक्स तेल दाम में शामिल होगा , क्योंकि पहले मुझे गाड़ी कम चलाने पर भी मार्ग संरक्षण फीस देनी पड़ती है , यह मेरे लिये न्यायपूर्ण नहीं है ।

संबंधित विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा तेल दाम का सुधार आर्थिक ढांचे को और श्रेष्ठ बनाने के लिये फायदेमंद है , साथ ही वाहन उद्योग के ढांचे का दर्जा बढाने और नये ऊर्जा व नये तकनीक का प्रयोग करने में तेजी लायेगी ।

रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय तेल दाम में भारी गिरावट आयी है , पर चीनी शोधित तेल के दाम में हेर फेर नहीं हुआ , इस से चीनी सरकार द्वारा शोधित तेल के दाम व फीस को सुधारने के लिये एक अच्छा मौका प्रदान किया गया है । संबंधित विशेषज्ञों का कहना है कि उक्त सुधार कदम उठाये जाने से सुधार की लागत कम होगी , बल्कि उपभोक्ता फीस बढ़ने के साथ साथ टैक्स रहित शोधित तेल दाम में हेर फेर होगा , जिस से टैक्स सहित तेल दाम में बड़ा बदलाव नहीं आयेगा और उपभोक्ताओं पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा ।

चीनी राजकीय विकास व सुधार आयोग के प्रधान चांग फिंग ने कहा कि यह सुधार उपभोक्ताओं का बोझ हल्का करेगा ।

वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय व घरेलू तेल दामों तले टैक्स व फीस को सुधारने से विभिन्न क्षेत्रों में बोझ हल्का होगा , हमारे सुधार प्रस्ताव में टैक्स व फीस की कुल मात्रा संतुलित है और ऐसी स्थिति में तेल दाम में बदलाव आने से लोगों पर बोझ कम हो जायेगा , क्योंकि वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय तेल दाम सचमुच घरेलू दाम से सस्ता है ।