2008-12-08 19:41:51

पिछले 30 वर्षों में चीन की गरीब आबादी की संख्या में 90 प्रतिशत से ज्यादा की कमी हुई

पिछले 30 वर्षों में चीन के ग्रामीण क्षेत्र में अति गरीब आबादी की संख्या 25 करोड़ से घटकर 1 करोड़ 47 लाख 90 हजार तक हो गयी है। ग्रामीण क्षेत्रों की गरीब आबादी में 90 प्रतिशत से ज्यादा की कमी आयी है।

चीनी राज्य परिषद के गरीबी उन्मूलन व विकास नेतृत्व दल के दफ्तर के उप प्रधान श्री वांग क्वो ल्यांग ने आठ तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक गरीबी उन्मूलन मंच में कहा कि आर्थिक विकास और विशेष गरीबी उन्मूलन आदि कदमों से चीन के गरीब क्षेत्रों में किसानों की औसत आमदनी में उल्लेखनीय उन्नति हुई है, उत्पादन व जीवन स्थिति में उल्लेखनीय सुधार आया है। वर्ष 2007 में विश्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों से जाहिर है कि पिछले 25 वर्षों में विश्व में गरीबी उन्मूलन कार्यों में 67 प्रतिशत की उपलब्धि चीन से आयी है।

श्री वांग क्वो ल्यांग ने साथ ही कहा कि चीन के गरीबी उन्मूलन कार्यों के सामने अनेक चुनौतियां व कठिनाइयां मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि चीन सरकार ग्रामीण क्षेत्र की निम्न आमदनी वाली आबादी के प्रति चतुर्मुखी गरीबी उन्मूलन की नीति अपनाएगी। चीन पूरे समाज की शक्तियों को प्रेरित करके अंतरराष्ट्रीय सहयोग आदि तौर तरीकों से गरीब क्षेत्रों के आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक पारिस्थितिकी विकास को साकार करेगा। (श्याओयांग)