2008-12-08 16:44:51

चीन रोजगार दिलाने और नागरिकों की आय बढाने में संलग्न

दोस्तो , अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट के मुकाबले के लिये चीन सरकार ने हाल ही में अंदरुनी मांगों को बढाने के लिये दस कदम उठा दिये हैं , जिन में शहरी व ग्रामीण वासियों का आय स्तर उन्नत करना भी शामिल है । वर्तमान में चीन के विभिन्न क्षेत्र केंद्र सरकार के सभी कदमों को मूर्त रुप देने , रोजगार दिलाने और शहरी व ग्रामीण वासियों का आय स्तर उन्नत करने में क्रियाशील रहे हैं ।

वित्तीय संकट के प्रभाव में समुद्रतटीय क्षेत्रों के कुछ कारोबार दिवालिया हो गये या उत्पादन बंद हुए , जिस से नौकरी करने के लिये वहां गये कुछ किसान मजदूरों को समय से पहले अपने घर लौटना पड़ा है । पर इन किसान मजदूरों का किस तरह उचित रूप से इंतजाम करना और उन की आय को सुनिश्चित बनाना विभिन्न स्तरीय स्थानीय सरकारों का एक महत्वपूर्ण सवाल बन गये हैं ।

दक्षिण पश्चिम चीन स्थित छुंगछिंग केंद्र शासित शहर और क्वेचओ प्रांत श्रमिकों के बड़े निर्यातित क्षेत्र ही हैं । घर लौटने वाले किसान मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिये स्थानीय सरकारों ने कई बार विशेष रोजगार दिलाने वाले समारोह आयोजित किये । हाल ही में क्वेचओ प्रांत के क्वेयांग शहर में आयोजित एक रोजगार दिलाने वाले समारोह में एक ही दिन में कोई एक हजार सात सौ से अधिक किसान मजदूरों को नया रोजगार दिलाया गया है । इसी प्रकार के रोजगार दिलाने वाले समारोह को किसान मजदूरों की ओर से खूब दाद मिली है । किसान मजदूर सुंग श्याओ शान ने मौके पर अपना अनुभव बताते हुए कहा आज के इस रोजगार दिलाने वाले समारोह में छोटे बड़े कारोबार सब आ गये हैं , मेरे ख्याल से मैं एक कुशल झलाईगर हूं , मुझे अवश्य ही रोजगार मिल जायेगा ।

ये अधिकतर किसान मजदूर पहले समुद्रतटीय क्षेत्रों में इलेकट्रोनिक , टेक्सटाइल और खिलौना उद्यमों में नौकरी करते थे और कुछ उत्पादन तकनीक पर महारत हासिल कर चुके हैं , जिस से स्थानीय उद्यम उन्हें रोजगार दिलाने को तैयार हैं । केंद्र शासित शहर छुंगछिंग के एक जूते कारोबार ने मौके पर दसेक मजदूर किसानों का ग्रहण कर लिया है । इस कारोबार की अधिकारी सुश्री ली शू ह्वी ने कहा हम समुद्र तटीय क्षेत्रों से वापस लौटे किसान मजदूरों का बड़ा स्वागत करते हैं , क्योंकि उन्हों ने वहां पर बहुत अच्छे कौशल , समुन्नत प्रबंधन अनुभव और अच्छी धारणाएं सीख चुके हैं ।

कुछ किसान मजदूरों ने बाहर में न सिर्फ उत्पादन के कौशल में दक्षता प्राप्त कर ली है , बल्कि कुछ पूंजी भी जुटाई है , इसलिये वे खुद कारोबार लगाना चाहते हैं । इस के मद्देनजर कुछ स्थानीय सरकारों ने उन्हें प्रोत्साहन देने के लिये मुफ्त में ट्रेनिंग , कर टेक्स की कमी और छोटे कर्ज देने जैसी उदार नीतियां अपनायीं ।

पूर्वी चीन स्थित च्यांगसू प्रांत की तुंग हाई कांऊटी के किसान मजदूर ल्यू फ़ी ने बाहर में प्राप्त कौशल के जरिये फूल उगाने का संकल्प कर लिया । उन्हों ने अपने पैसे से पौधों की नर्सरी समेत सभी संबंधित तैयारी का काम कर लिया , पर अंत में पौधे खरीदने का पैसा नहीं रहा , वह दुविधा में पड़ गया । स्थानीय सरकार ने तुरंत ही एक ही हफ्ते के भीतर उसे तीस हजार य्वान का कर्ज दिलाने में मदद दी । किसान मजदूर ल्यू फ़ी ने प्रसन्नता में कहा ठीक ही समय पर मैं ने फूलों के पौधे खरीद लिये हैं , आइंदे मुझे फूल बेचने से ज्यादा मुनाफा होगा ।

चीन सरकार ने घर वापस लौटे किसान मजदूरों को फिर से रोजगार दिलाने में सहायता देने के अतिरिक्त रोजगारियों का ज्यादा ख्याल भी रखती है । चीनी मानव सनसाधन व सामाजिक प्रतिभूति उप मंत्री च्यांग श्याओ च्येन ने इस का परिचय देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने वित्तीय संकट के प्रभाव में पड़ने वाले रोजगारियों के लिये सहायता कदम भी उठाये हैं ।

श्री च्यांग श्याओ च्येन ने कहा कि निर्धारित योजनानुसार चीन आगामी तीन वर्षों के भीतर अंदरूनी मांगों को बढाने में चालीस खरब य्वान की पूंजी जुटाएगा , जिस से अवश्य ही रोजगार के ज्यादा मौके उत्पन्न करने में बड़ी प्रेरक भूमिका निभाई जायेगी ।

इस के अलावा योजनानुसार चीन अगले वर्ष में अनाजों का निम्नतम वसूल दाम और संबंधित कृषि भत्ते का मापदंड बढ़ा देगा , ताकि किसानों की आमदनी में वृद्धि हो सके । अगले वर्ष एक जनवरी से उद्यमों के रिटायरों का पेंशन भी बढ़ेगा ।