2008-12-09 10:04:46

आनंदमय जीवन बिता रहे तिब्बती गाईड चोमा

दो साल पूर्व तिब्बती लड़की चोमा शांगरिला पर्यटन सेवा स्कूल से स्नातक हुई और पुदात्सो राष्ट्र पार्क में एक पेशेवर गाईड बन गई । हर रोज़ वह देश विदेश से आए पर्यटकों को सुन्दर पुदात्सो पार्क और परम्परागत तिब्बती रिवा़ज़ों का परिचय देती है और विभिन्न व्यक्तियों को अपना दोस्त बनाती है । चोमा को बहुत अच्छा लगता है ।

तिब्बती लड़की चोमा ने जानकारी देते हुए कहा कि स्थानीय सरकार तिब्बती गाईडों की गुणवत्ता को उन्नत करने और उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए दक्षिण पश्चिमी वन उद्योग कॉलेज से विशेषज्ञों व विद्वानों को आमंत्रित करती है । वह खुद कभी कभार प्रशिक्षण में भाग लेती है । चोमा का विचार है कि एक श्रेष्ठ गाईड बनाने के लिए रूकावट नहीं होनी चाहिए।

खुद और ज्यादा जानकारी प्राप्त करके वह पर्यटकों की और अच्छी तरह सेवा कर करती है । तिब्बती लड़की चोमा ने कहा कि वह हर पर्यटक को अपना दोस्त समझती है, धैर्य के साथ उन्हें स्थानीय प्राकृतिक दृश्य व मानवीय दृश्यों से अवगत कराती है, इस के साथ ही वह यात्रा के दौरान पर्यटकों द्वारा पूछे गए सवालों का विस्तृत रूप से जवाब देती है। अगर कोई सवाल उसे नहीं मालूम है, तो वापस लौटने के बाद संजीदगी के साथ पुस्तकों में सवालों के जवाब खोजती है, यानी प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों व विद्वानों से पूछती है । उस के विचार में दूसरी बार उस सवाल का वह उन्हें संतोषजनक जवाब दे सकती है ।

चोमा ने कहा कि गाईड के काम में कोई छुट्टी नहीं है । दूसरे लोगों की छुट्टी के समय वह खुद सब से अधिक व्यस्त है । लेकिन काम से वह आनंद प्राप्त करती है और उसे बहुत अच्छा लगता है ।

अपने कार्य के सुविधा के लिए आम तौर पर चोमा अपने साथियों के साथ शांगरिला कांउटी के केंद्र से तीस या चालीस किलोमीटर दूर स्थित फुदात्सो राष्ट्र पार्क में रहती है । पर्यटक कम हों तो वह तिब्बती बौद्ध धर्म के अनुयायी के रूप में चोमा पूजा करने और सूत्र पढ़ने के लिए स्थानीय सोंगजानलिन मठ जाती है ।अवकाश के समय चोमा बौद्ध सूत्र और छह स्ल्लाबल प्रार्थनाएं यानी ओम मानी पद-में हम पढ़ती है । वह अपने माता पिता और परिचित पर्यटकों के लिए प्रार्थना करती है । पर्यटक कम आने वाली ऋतु में चोमा बनज़ीलान कस्बे, जो शांगरिला शहर से सत्तर या अस्सी किलोमीटर दूर स्थित है, अपने घर वापस लौटकर खेती का काम करने वाले अपने माता पिता की सहायता करती है और अपनी कमाई माता पिता को देती है । लड़की चोमा ने कहा:

"मेरे घर में एक हैक्टर से कम की खेती है । माता पिता बहुत कठिन काम करते हैं । इस तरह छुट्टियों के समय मैं उन की सहायता करने के लिए घर वापस लौटती हूं । मेरी आशा है कि माता पिता अच्छा सुखी जीवन बिता सकेंगे ।"

दूसरे कर्मचारियों की नजर में चोमा एक"खुश फल"है । उस की खुशियां और आनंद उस के साथ संपर्क करने वाला हर व्यक्ति महसूस करता है और उस से आनंद भी उठाता है । युवा शङ श्येशू चोमा का साथी है और उस के साथ दो साल से काम करता है । तिब्बती लड़की की चर्चा में उस की प्रशंसा करते हुए शङ श्येशू ने कहा:

"चोमा बहुत संजीदगी और खुशी के साथ काम करती है और अपनी खुशी को यहां आने वाले हर पर्यटक तक पहुंचाती है ।"

तिब्बती लड़की गाईड चोमा की एक अभिलाषा है कि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक शांगरिला आएंगे और फुदात्सो राष्ट्र पार्क का दौरा करेंगे । उन की आशा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग शांगरिला के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठा सकेंगे ।

"यहां का दृष्य बहुत सुन्दर है और मनोहर भी । यहां आ कर हमें बहुत अच्छा लगता है । आशा है कि विश्व के विभिन्न स्थलों के दोस्त यहां आकर खुश होंगे ।"

मानव के स्वर्ग शांगरिला के फुदात्सो राष्ट्र पार्क आकर आप एक-एक सुन्दर तिब्बती गाईड लड़की देख सकते हैं । यहां वे एक विशेष दृश्य भी बन जाती हैं ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040