2008-12-08 13:57:39

तिब्बती गाईड चोमा और शांगरिला का प्यार

दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत में दिछिंग तिब्बती प्रिफैक्चर की राजधानी शांगरिला एक बहुत सुन्दर जगह है, जहां बड़े-बड़े बर्फीले पहाड़े, स्वच्छ पठारीय झीलें, विशेष जातीय रीति रिवाज़ और रंगबिरंगी तिब्बती संस्कृति उपलब्ध हैं ।"मानव का स्वर्ग"कहे जाने वाला शांगरिला अपने सौंदर्य व रहस्य से लोगों की नज़रें खींचता है ।

"आदरणीय दोस्तों, नमस्ते । सुन्दर और रहस्यमय शांगरिला फूदात्सो राष्ट्र पार्क की यात्रा के लिए आप का स्वागत । मैं पुदात्सो राष्ट्र पार्क का पेशेवर गाईड हूँ । मेरा नाम है चोमा । हार्दिक आशा है कि आज आप की यात्रा सफल होगी और पुदात्सो राष्ट्र पार्क के सुन्दर पहाड़ और स्वच्छ पानी का आप आनंद उठा सकेंगे ।"

शांगरिला में सब से सुन्दर स्थल फुदात्सो राष्ट्र पार्क है, यहां नदियां, झीलें, घास मैदान, दलदल भूमि, दुर्लभ जानवर और वनस्पति की भरमार है । हर सुबह तिब्बती लड़की चोमा यहां की यात्रा करने वाले पर्यटकों का इन्तज़ार करती है । वह पर्यटकों से साथ उन्हें राष्ट्र पार्क का परिचय देती है और दिन भर साथ बिताती है । तो आज के इस कार्यक्रम में मैं आप को इस तिब्बती लड़की का परिचय दूंगी ।

21 वर्षीय तिब्बती लड़की चोमा शांगरिला वासी है । उसे गाने नाचने का शौक है । तिब्बती भाषा के अलावा, वह चीनी भाषा भी अच्छी तरह बोल सकती है । बड़ी-बड़ी आंखें,,मीठी आवाज़ और चहरे पर पठारीय लोगों का विशेष लाल रंग खिलते हुए फूल की तरह है । तिब्बती भाषा में चोमा का मतलब है"देवी"। अपना कार्य करते समय लड़की चोमा की मीठी आवाज़ के साथ सुन्दर पुदात्सो पार्क में आने वाले पर्यटकों को लगता है कि वे स्वर्ग में आ गए हैं ।

फुदात्सो राष्ट्र पार्क में"शुदु"झील और"पीथाहाई"झील दो पठारीय झीलें हैं, पार्क में बड़ी मात्रा में आदिम जंगल और सु्दर पठारीय फूल खिले हुए हैं, पहाड़ी पानी ऊपर से नीचे बहता है और उस की कलकल की आवाज़ मधुर धुन जैसी है । फुदात्सो पार्क में आने वाले व्यक्ति जंगल में प्राकृतिक आक्सीजन में सांस लेते हैं, जगल में चिड़ियों के गाने की आवाज़ सुनते हैं, झीलों में मछलियों को तैरते हुए देखते हैं, दूर बर्फीले पहाड़ों के देखते हैं, नीले आसमान में सफेद बादल हैं, लगता है हाथ उठाकर उन्हें पकड़ा जा सकता है । मानो पर्यटक सब से सुन्दर चित्रावली में आ गए हों ।

दो साल पूर्व तिब्बती लड़की चोमा शांगरिला पर्यटन सेवा स्कूल से स्नातक हुई और पुदात्सो राष्ट्र पार्क में एक पेशेवर गाईड बन गई । हर रोज़ वह देश विदेश से आए पर्यटकों को सुन्दर पुदात्सो पार्क और परम्परागत तिब्बती रिवा़ज़ों का परिचय देती है और विभिन्न व्यक्तियों को अपना दोस्त बनाती है । चोमा को बहुत अच्छा लगता है । उस ने कहा कि पुदात्सो पार्क में हर फूल, हर पानी और हर पेड़ के साथ उस की गहरा भावना जुड़ी है, गाईड का काम करते वक्त उसे बहुत हर्षोल्लास महसूस होता है । उस की आशा है कि अपनी खुशी को वह यहां आने वाले पर्यटकों के साथ बांट सकेगी । सुन्दर दृश्य देखते समय उस का दिल बहुत शांत है और मीठी आवाज़ में वह गाना चाहती है ।

तिबब्ती लड़की चोमा ने कहा कि उसे गाईड का काम पसंद है । हर रोज़ सुन्दर प्राकृतिक दृश्य देखने के अलावा, विश्व के विभिन्न स्थलों से आए पर्यटकों को मित्र बना सकती है । वह पुदात्सो राष्ट्र पार्क के घास, पेड़ और तिब्बती लोगों के रीति रिवाज़ से पर्यटकों को अवगत कराती है । इस के साथ ही बाहर से आए पर्यटकों से वह खुद सीख सकती है। तिब्बती लड़की चोमा ने कहा:

"यहां रहना और काम करना मुझे सचमुच अच्छा लगता है । दृश्य सुन्दर हैं और हवा स्वच्छ है । हर रोज़ मैं विभिन्न स्थलों से आए पर्यटकों का सत्कार करती हूँ और भिन्न-भिन्न व्यक्तियों के साथ बातचीत करती हूँ । मेरा विचार है कि गाईड के काम से मैं ज्यादा जानकारी पा सकूंगी। क्योंकि हर दिन पर्यटकों के सवाल अलग-अलग होते हैं, इस तरह रोज मैं भी उन से अलग जानकारी प्राप्त कर सकती हूँ । हर रोज़ सुबह उठते समय मै बहुत खुशी महसूस करती हूं, क्योंकि हर दिन एक नया दिन होता है । हर दिन मैं अलग और नया चेहरा देख सकती हूँ, इस लिए मैं अपने कार्य की प्रतिक्षा में हूं ।"

इस लेख का दूसरा भाग अगली बार प्रस्तुत होगा, कृप्या इसे पढ़े।(श्याओ थांग)