2008-12-04 18:49:01

चीन विभिन्न पक्षों के साथ विश्व व्यापार संगठन के दोहा राउंड वार्ता में संतुलित उपलब्धियां प्राप्त करने को बढ़ावा देगा

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू चे छाओ ने 4 दिसंबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक जिम्मेदाराना देश के रूप में चीन विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर विश्व व्यापार संगठन की दोहा राउंड वार्ता में संतुलित उपलब्धियां प्राप्त करने को बढ़ावा देगा।

श्री ल्यू चे छाओ ने कहा कि अब अन्तरराष्ट्रीय समुदाय में विश्व वित्तीय संकट के मुकाबले में लगातार सहयोग किया जा रहा है। पिछले नवंबर में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन और एपेक के नेताओं के अनौपचारिक सम्मेलन से इस साल के अंत से पहले दोहा राउंड वार्ता में ढांचागत समझौता संपन्न करने के लिए संदेश भेजा गया है। चीनी नेताओं ने सम्मेलन में दोहा राउंड वार्ता में सक्रिय रूप से भाग लेने का चीन का रुख दोहराया है और विभिन्न पक्षों के साथ दोहा राउंड वार्ता की जल्द से जल्द सफलता पाने का वचन दिया है।

श्री ल्यू चे छाओ ने कहा कि हाल के दिनों में चीन ने विश्व व्यापार संगठन के सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंत्री स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजा। इससे चीन का संकल्प व ईमानदारी जाहिर हुई है। हालांकि इस साल के अंत से पहले दोहा राउंड वार्ता का कार्य पूरा होना कठिन है, लेकिन एक जिम्मेदाराना देश के रूप में चीन हमेशा की तरह वार्ता में संतुलित उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए सक्रिय हिस्सेदारी करेगा और सक्रिय व रचनात्मक भूमिका निभाएगा। (ललिता)