2008-12-04 18:41:34

चीन की आशा है कि फ्रांस की सही कार्यवाही से चीन फ्रांस संबंध के सुधार के लिये अहम कोशिश कर सकेगा

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू जेइ छाओ ने 4 दिसम्बर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन की आशा है कि फ्रांस चीन के रूख व चिंता को महत्व दे सकेगा और सही कार्यवाही से चीन फ्रांस संबंध के सुधार के लिये अहम कोशिश कर सकेगा।

श्री ल्यू चेइ छाओ ने कहा कि यूरोपीय संघ के वर्तमान अध्यक्ष देश के रुप में फ्रांस के नेता द्वारा दलाई लामा से भेंट करने की जिद पर चीन ने बारंबर अपना रूख स्पष्ट किया है। चीन ने फिर एक बार दोहराया है कि वर्तमान चीन फ्रांस संबंध के सुधार, चीन यूरोप संबंध में प्रगति और चीन यूरोप शिखर सम्मेलन की बहाली के लिये आवश्यक स्थिति तैयार करने के लिये फ्रांस को चीन के रूख व चिंता को महत्व देना चाहिए और सही कार्यवाही से चीन फ्रांस संबंध के सुधार के लिये अहम कोशिश करनी चाहिये।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि चीन फ्रांस संबंध बहुत महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंध है। चीन रणनीतिक व दूरगामी दृष्टि से इस का निपटारा करना चाहता है। वर्तमान में चीन फ्रांस संबंध में प्रगति हो अथवा नहीं, वह मुख्यतः फ्रांस के प्रयास पर निर्भर करती है । चीन की आशा है कि फ्रांस वर्तमान कठिनाईओं के समाधान के लिए व्यवहारिक कोशिश कर सकेगा। (रूपा)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040