चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू जेइ छाओ ने 4 दिसम्बर को पेइचिंग में कहा कि चीन की हार्दिक आशा है कि भारत और पाकिस्तान वार्ता व सहयोग बढ़ा सकेंगे और दक्षिण एशिया की शांति व स्थिरता की समान रूप से रक्षा कर सकेंगे।
उसी दिन आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में वर्तमान भारत-पाक स्थिति के बारे में सवाल के जवाब में श्री ल्यू जेइ छाओ ने कहा कि भारत व पाक चीन के मैत्रीपूर्ण पड़ोसी हैं। आतंक विरोध पर चीन का रूख दृढ़ है, चीन किसी भी रूप के आतंकवाद का दृढ विरोध करता है । चीन की यह हार्दिक आशा है कि भारत और पाकिस्तान वार्ता व सहयोग बढ़ा सकेंगे और दक्षिण एशिया की शांति व स्थिरता की समान रूप से रक्षा कर सकेंगे, जो दोनों के मूल हितों के अनुरूप है और क्षेत्रीय शांति व स्थिरता के लिये भी लाभदायक है तथा अन्तरराष्ट्रीय समुदाय की व्यापक अपेक्षा है। (रूपा)