2008-12-03 16:34:20

चीन भारत समेत अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ आतंकवाद पर हमला करने में सहयोग देने को तैयार है

चीन के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यु च्यान छाओ ने 2 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन भारत समेत अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ आतंकवाद पर हमला करने में सहयोग मजबूत करने को तैयार है।

श्री ल्यु च्यान छाओ ने संबंधित सवाल का जवाब देते समय कहा कि भारत के मुंबई में हुए आतंकवादी हमले पर लोगों को भारी सदमा पहुंची है । चीन सरकार ने हमले के शिकारों और भारत सरकार के प्रति सहानुभूति व संवेदना भेजी है । चीन संबंधित देशों के साथ आतंकवाद पर हमला करने में सहयोग मजबूत करने को तैयार है।

नवंबर की 26 तारीख से 29 तारीख तक भारत के मुंबई में आतंकवादी हमला हुआ जिस से कम से कम 195 व्यक्ति मारे गए, अन्य 300 व्यक्ति घायल हुए हैं। (पवन)