2008-12-03 15:24:49

रमणीय पर्यटन स्थल चांग च्या च्ये का अद्भुत सौंदर्य

चांग च्या च्ये पर्यटन स्थल अपनी विशेष कार्स्ट भूतत्वीय सूरत और पत्थर जगल की सूरत से सारी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना देता है । पर पिछली शताब्दी के 70 वाले दशक के अंत से ही चांग च्या च्ये के इस अद्बुत प्रांकृतिक दृश्य का पता लगाया गया और इस क्षेत्र का विकास होने लगा । फिर 1982 में चीन सरकार ने इसे चांग च्या च्ये राष्ट्रीय जंगल पार्क का नाम रखा , जिस से वह चीन का राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त प्रथम जंगल पार्क बन गया ।

हमारे गाईड श्यांग ची चुन ने एक ध्वज खंभे की ओर इशारा करते हुए कहा कि देखिये , उधर दो ऊंची चोटियों के बीच जो एक नीचा पत्थर शिखर दिखाई देता है , वह ऐसा मालूम पड़ता है कि एक मां की गोद में एक नन्हा बच्चा लिये हुए नजर आ रहा हो , इसलिये इस पर्यटन स्थल को मां बच्चा शिखर कहलाता है ।

दोस्तो , मध्य चीन के हू नान प्रांत के उत्तर पश्चिम भाग में एक अत्यंत दर्शनीय स्थल है , उस का नाम है चांग च्या च्ये । आज के इस कार्यक्रम में हम आप को इसी विख्यात पर्यटन स्थल के अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ लेने ले चलते हैं ।

चांग च्या च्ये पर्यटन स्थल अपनी विशेष कार्स्ट भूतत्वीय सूरत और पत्थर जगल की सूरत से सारी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना देता है । पर पिछली शताब्दी के 70 वाले दशक के अंत से ही चांग च्या च्ये के इस अद्बुत प्रांकृतिक दृश्य का पता लगाया गया और इस क्षेत्र का विकास होने लगा । फिर 1982 में चीन सरकार ने इसे चांग च्या च्ये राष्ट्रीय जंगल पार्क का नाम रखा , जिस से वह चीन का राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त प्रथम जंगल पार्क बन गया ।

हमारे गाईड श्यांग ची चुन ने एक ध्वज खंभे की ओर इशारा करते हुए कहा कि देखिये , उधर दो ऊंची चोटियों के बीच जो एक नीचा पत्थर शिखर दिखाई देता है , वह ऐसा मालूम पड़ता है कि एक मां की गोद में एक नन्हा बच्चा लिये हुए नजर आ रहा हो , इसलिये इस पर्यटन स्थल को मां बच्चा शिखर कहलाता है ।

मां बच्चा शिखर पर्यटन स्थल चांग च्या च्ये राष्ट्रीय जंगल पार्क के चिन प्येन सरिता क्षेत्र में अवस्थित है । चिन प्येन सरिता की लम्बाई कोई आठ किलोमीटर है , उस के दोनों किनारों पर चार सौ से अधिक नाना रूपों वाली चोटियां और दुर्लभ चट्टानें खड़ी हुई दिखाई देते हैं ।

चिन प्येन सरिता पर्यटन क्षेत्र में कदम रखते ही पर्यटक मानो एक शांतिमय हरित गलियारे में प्रविष्ट हो गये हों। सर्वेक्षण के अनुसार चिन प्येन सरिता पर्यटन स्थल में प्रति घन मीटर वायु में 60 हजार अनिओं निहित हैं , सांस लेने में इतना ताजा व अच्छा लगता है कि जैसे बदन एकदम हल्का हो गया हो । गाईड का परिचय सुनने के साथ साथ हमें एकदम रहस्यमय दृश्य महसूस हुआ ।

गाईड श्यांग ची चुन ने आगे चलकर परिचय देते हुए कहा कि चिन प्येन य्येन सीधी खडी चट्टान समुद्र की सतह से 350 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और वह चांग च्या च्ये पर्यटन स्थल के दस बेमिसाल प्राकृतिक दृश्यों में से एक मानी जाती है ।

गाइड श्यांग ची चुन ने कहा कि चिन प्येन य्येन सीधी खड़ी चट्टान चांग च्या च्ये पर्यटन स्थल के पत्थर चोटी जंगल में सब से गगनचुम्बी पत्थर खंभा ही है , उसे के पास एक पुराने गिद्ध रूपी वाली शिखर भी खड़ी हुई है , दूर से देखने में यह दृश्य मालूम पड़ता है , जैसे पवित्र गिद्ध चाबुक रूपी चिन प्येन येन सीधी चट्टान की रक्षा कर रहा हो ।

तो चांग च्या च्ये पर्यटन स्थल में इतना दुर्लभ जंगल चोटी कैसे बनी है । चीनी विज्ञान अकादमी के भूगोल विज्ञान व सनसाधन अनुसंधान प्रतिष्ठान के अनुसंधानकर्ता श्री चांग पाई फिंग ने इस का उल्लेख करते हुए कहा चांग च्या च्ये पर्यटन स्थल की स्थलीय सूरत 38 करोड़ साल से पहले प्रकाश में आयी थी । उस समय चांग च्या च्ये क्षेत्र छीछले समुद्र से घिरा हुआ था ,जिस से बड़ी तादाद में ग्वार्टज़ के टुकड़े टुकड़े एकत्र हुए थे । समय बीतने के साथ साथ इन विशाल भुतत्वों ने करीब 520 मीटर मोटे ग्वार्टज़ पत्थरों का रुप धारण कर लिया और चांग च्या च्ये की स्थलीय सूरत के लिये भौतीक नीव तैयार की है ।