2008-12-03 15:20:04

चीनी मार्शल आर्ट प्रेम करने वाली रूसी लडकी

तीसरा विश्व परंपरागत मार्शल आर्ट उत्सव हाल ही मं दक्षिण चीन के शी यान शहर में आयोजिद हुआ ।विश्व 60 से अधिक देशों व क्षेत्रों के लगभग 2हजार खिलाडियों ने इस में भाग लिया ।मार्शल आर्ट व कूंग फू के अनुकरण के लिए विश्व के विभिन्न कोनों से आये विभिन्न रंगों वाले लोग इकट्ठे हुए ।रूसी लडकी इरिना उन में से एक है ।

बीस वर्षीय इरिना अब तक पांच साल तक मार्शल आर्ट का अभ्यास कर चुकी है ।उन की एक बडी सपना है कि पूरे विश्व में बडे पैमाने वाले मार्शल आर्ट स्कूलों की स्थापना की जाए ताकि विश्व भर में चीनी मार्शल आर्ट का प्रचार हो सके ।चीनी मार्शल आर्ट सीखने और अपनी बडी सपना पूरा करने का आधार तैयार करने के लिए इरिना दो साल से पहले रूस से पेइचिंग आयी ।

इरिना खेल प्रतिभा संपन्न लडकी है ।दस वर्ष की आयु में उन्होंने जिम्नास्टिक्स सीखी थी ।फिर उस ने एक अरसे तक नृत्य सीखी ।लेकिन इन दोनों में उन की दिलचस्पी जल्दी से खो गयी ।इस के बाद उस ने चीनी मार्शल आर्ट का अभ्यास शुरू किया ।कुछ समय के बाद इरिना इस खेल को प्रेम करने लगी ।उस को पता चला कि उस का सब से पसंदीदा खेल मार्शल आर्ट है ।मार्शल आर्ट सीखने के लिए इरिना ने बहुत समय खर्च किया और बहुत पसीना भी छो़डा ।रूस में वह दिन में स्कूल में पढती थी और शाम को मार्शल आर्ट का अभ्यास करती थी ।वह लगभग हर दिन चार व पांच घंटे तक मार्शल आर्ट का अभ्यास करती थी ।अभ्यास बहुत कठोर था ,पर उसे इस में बडी मजा मिली और थोडे थकान की महसूसी नहीं हुई ।उस ने चीनी भाषा में हमारे संवाददाता को बताया ,अगर आप को पसंद है ,तो कठोरता की महसूसी नहीं होगी ।

मार्शल आर्ट बुनियादी क्रियाओं के अभ्यास पर बडा ध्यान देती है ।उदाहरण के लिए होर्स राइदिंग स्टेंस मार्शल आर्ट की सब से बुनियादी क्रिया है ।मार्शल आर्ट खिलाडी रोज इस क्रिया का अभ्यास करते हैं ।शुरू में इरिना की क्रिया इतनी अच्छी नहीं थी ।सो प्रशिक्षक अकसर उस की आलोचना करते थे ।उस समय की बात की याद करते हुए इरिना ने हंसते हुए हमारे संवाददाता को बताया ,हार्स राइदिंग स्टेंस को एक तरफ सुंदर होना चाहिए ,दूसरी तरफ मजबूत होना चाहिए ।पांच मिनट में हार्स राइदिंग स्टेंस करना मार्शल आर्ट के अभ्यास में सब से बुनियादी मांग है ।लेकिन शूरु में मैं इस क्रिया को महारत हासिल नहीं कर सकी ।मेरे गुरु अकसर मुझ से कहते हैं कि तुम्हारी क्रिया बहुत कुरूप है ।क्या तुम सुधार नहीं कर सकती ।

स्थिर व सुंदर होर्स राइदिंग स्टेंस पाने के लिए इरिना ने तीन साल से अधिक समय खर्च किया ।इस दौरान उन को समझ आयी कि समय मार्शल आर्ट सीखने वालों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है ।लघु समय में मार्शल आर्ट में महारत हासिल करना असंभव है ।

चीन आने से पहले इरिना ने चीनी भाषी नहीं सीखी थी ।इसलिए चीन आने के बाद उस के लिए सब से फौरी बात चीनी भाषा सीखना है ।उस समय वह हर दिन लगभग 8 या 9 घंटे तक चीनी भाषा सीखती थी ।लेकिन ऐसी स्थिति में इरिना ने मार्शल आर्ट का अभ्यास ठप्प नहीं किया ।उस के पास एक अच्छा उपाय है ।दो घंटे तक चीनी भाषा सीखने के बाद तो वह स्कूल के मैदान पर आधा घंटे तक मार्शल आर्ट का अभ्यास करती थी ।

वीकडेय में इरिना आम तौर पर स्कूल में चीनी गुरु के साथ मार्शल आर्ट का अभ्यास करती है और वीकींड में वह अकसर मार्शल आर्ट क्लब में सहायक कोच का काम करती है ।मार्शल आर्ट के अलावा इरिना को खाना बनाना बहुत पसंद है ।उस का खाना बनाने का स्तर पेशेवर कुक के बराबर है ।उस ने पहले पिता जी से संचालित एक होटल में कुकिंग का काम किया था ।इरिना ने हमारे संवाददाता को बताया ,मैं खाना बनाना बहुत पसंद करता हूं ।मुझे नये खाने का अध्ययन करने का बडा शोक है ।

इरिना की नजर में खाना बनाना मार्शल आर्ट सीखने के लिए लाभदायक है ।उस ने कहा ,खाना बनाने से पहले इंटरनेट पर बहुत कुकिंग मैन्यू खोजे जा सकते हैं ।इन का अध्ययन करने के बाद आप बहुत स्वादिष्ट खाना तैयार कर सकेंगे ।मार्शन आर्ट सीखने में संजीगकी से अध्ययन करने व क्रियाओएं का विश्लेषण करने की आवश्यकता भी है ।

विश्व के विभिन्न स्थानों में बडे बडे मार्शल आर्ट स्कूलों का निर्माण करना इरिना का एक सपना है ।वह इस सपना को देखने के लिए अब पूरी कोशिश कर रही है । आशा है कि वह अपनी सपना देख सकेगी ।