2008-12-03 11:22:48

 1 दिसंबर

आज एक दिसम्बर को सुबह हम नाननींग शहर से एक सौ ग्यारह किलोमीटर दूर एक शहर छोंग च्वो के लिए निकल पड़े। यह शहर चीन के पश्चिम में वियतनाम सीमा पर स्थित है। यहां से वियतनाम की राजधानी हनोई मात्र दो सौ तिरपन किलोमीटर दूर है। यह आशियान देशों के जाने के यह एक मुख्य द्वार है। रास्ते में एक्सप्रेस सड़क से गुजरते हुए सड़क के दोनों ओर च्वांग जाति के सुन्दर गांव के लोगों के रहन-सहन व संस्कृति की छलक देखने को मिली। पर्वतों के बीच से गुजरते हम लोग याओ दा कस्बे में पहुंचे जोकि मींग शी काउंटी में है, मींग शी नदी में हम ने बांस से बनी परम्परिक नाव में बैठकर ह्वां शान पर्वत शृंखला का मनोरम दृश्य देखा।इस के बाद हमने नेशनल पार्क में पत्थर के जंगल ,जोकि शोंग च्वो शहर के दक्षिण में स्थित है। यह जंगल पंद्रह सौ मू के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। प्राकृतिक रुप से प्रकृति के द्वारा बनाये गये पत्थर की आकृति देखकर हर कोई मंत्र मुग्ध हो गया। मुझे एक महत्पूर्ण जानकारी मिली कि इस जंगल में हर वर्ष एक च्वांग जाति का त्यौहार चौथे महीने के दसवें दिन मनाया जाता है। इस दिन बीस हजार से तीस हजार लोग यहां इकट्ठे होते हैं। दोपहर का खाना हमने शहर के अच्छे रेस्तरां में खाया। इस के बाद हम वियतनाम सीमा पर मशहूर देतियां झरना देखने गये। दाशीन काऊंटी में नाननींग से इस की दूरी 205 किलोमीटर है। इस की चौड़ाई 120 मीटर और गहराई 60 मीटर है। सत्तर मीटर से भी ज्यादा ऊंचाई से यह गिरता है। इसी के बिलकुल पास में वियतनाम का एक मशहूर झरना बैनव्यो गिरता है। ये दोनों झरनें एक अदभुत दृश्य पेश करते हैं। कुलमिलाकर दोनों झरनों की चौड़ाई 200 मीटर हो जाती है। हमने खूब फोटोग्राफी की। यह सब चीज़ें मेरे जीवन में हमेशा एक महत्वपूर्ण यादगार बनकर रहेगी।
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040