सरकार विरोधी जल्से जलूस से थाई हवाई अड्डे को बंद होना पड़ा , जिस से बड़ी तादाद में विदेशी यात्री मजबूर होकर थाइलैंड में रुके हुए हैं । इसे मद्देनजर चीन सरकार ने 28 नवम्बर से थाइलैंड में रुके चीनी नागरिकों को स्वदेश ले आने के लिये कई चार्टर विमान भेज दिये हैं । 30 नवम्बर के दोपहर बाद तक कोई दो हजार चीनी नागरिक व चीनी पर्यटक आपात चार्टर विमानों के माध्यम से थाइलैंड से स्वदेश लौट चुके हैं । चीन थाइलैंड में रुके चीनी नागरिकों व पर्यटकों को वापस ले आने के लिये और आपात चार्टर विमान भेजने को तैयार है ।
चीनी नागरिक उड्डयन प्रशासन के मीडिया की जिम्मेदारी सुश्री चुंग निंग ने इस का परिचय देते हुए कहा कल हमारी चार एयर लाइन्स कम्पिनयों की पांच उड़ानें वहां गयी हुई हैं और कल रात में ही भेजे गये पांच विमान वापस लौट आये हैं , आज चीनी एयर चाइना और चाइना दक्षिण एयर लाइन्स क्रमशः अपना अपना एक एक विमान थाइलैंड भेज रहे हैं ।
एयर चाइना की प्रवक्ता सुश्री चू मई ने कहा कि एयर चाइना द्वारा 29 नवम्वर को भेजी गयी दो उड़ानें अलग अलग तौर पर तीस नवम्बर के तड़के पांच बजकर 45 मिनट और सुबह आठ बजकर 32 मिनट पर पेइचिंग वापस लौट आयीं और इन उड़ानों के जरिये कोई सात सौ चीनी यात्री भी स्वदेश लौट आये । इसी बीच एयर चाइना थाई हवाई अड्डे की क्षमता और यात्रियों की हालत को ध्यान में रखकर फ्लाइटों व विमानों में हेरफेर करेगी और ठीक समय पर थाइलैंट में रुके चीनी यात्रियों को वापस लौटाएगा ।
हमासी फ्लाइटों की समयसारणी का आवेदन पारित हो गया है , अब हम नम्बर सी ए 959 फ्लाइट को बैंकाँक के उ – तापाओ हवाई अडडे के लिये शीघ्र ही भेज रहे हैं , यह फ्लाइट एक बोइन 757 आकार वाला विमान है , जिस में लगभग दो सौ सीटें लगी हुई हैं , पूरी उड़ान में करीब साढे चार से पांच घंटे लगते हैं । यदि उड़ान सुचारू रूप से भरेगी , तो आज ही रात को एयर चाइना तीसरी खेप में चीनी यात्रियों को पेइचिंग वापस लौटा देगा । लेकिन थाई हवाई अडडे की सीमित गारंटी क्षमता की वजह से समय में बदलाव आने की संभावना है , एक शब्द में एयर चाइना इसी काम को बखूबी अंजाम देने की पूरी कोशिश करेगा ।
चाइना दक्षिण एयरलाइन्स द्वारा 29 नवम्बर को भेजा गया बोइन 777 आकार वाला विमान थाइलैंड में कोई दस घंटे की प्रतीक्षा करने के बाद तीस नवम्बर के तड़के तीस बजकर 17 मिनट पर 351 चीनी यात्रियों को क्वांगचओ वापस ले आया । चाइना दक्षिण एयरलाइन्स के प्रवक्ता शाओ फू छ्यांग ने इस की चर्चा में कहा चाइना दक्षिण एयरलाइन्स थाइलैंड में रुके चीनी यात्रियों को वापस ले आने के लिये और एक बोइन 777 बड़े आकार वाला विमान भेज देगा , अनुमान है कि दोपहर के बाद चार बजे नम्बर सी सी 003 उड़ान भर लेगी। बैंकाँक में स्थित हमारे कार्यालय के कल की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में बैंकाँक में चाइना दक्षिण एयरलाइन्स के कोई दो सौ यात्री रुके हुए हैं , साथ ही अन्य दूसरी एयर लाइन्स कम्पियों व हांगकांग , मकाओ और थाइवान के यात्रियों समेत कोई 360 से अधिक यात्री अभी भी वहां रुके हुए हैं , वे भी चाइना दक्षिण एयरलाइन्स के इसी फ्लाइट से मोती नदी डेल्टे वापस लौट आयेंगे ।
पता चला है कि अब चीन की मुख्य भूमि के और कोई हजार यात्री थाइलैंड में रूके हुए हैं । थाइलैंड स्थित चीनी दूतावास थाई हवाई अड्डे के प्रबंधन विभाग के साथ समन्वय करने में संलग्न है , ताकि अभी भी थाइलैंड में रुके चीनी नागरिकों को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सके ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |