2008-12-01 17:09:47

क्वांग सी चीन और एशियान के बीच आदान-प्रदान व सहयोग का केंद्रीय यातायात क्षेत्र

हाल में चीन के क्वांग सी ज्वांग स्वायत्त प्रदेश में अनेक एक्स वे मार्गों व रेल लाईनों का निर्माण आरंभ हुआ है। क्वांग सी अब चीन और एशियान के बीच आदान-प्रदान व सहयोग का केंद्रीय यातायात क्षेत्र बन रहा है।

इन सालों में क्वाग सी ज्वांग स्वायत्त प्रदेश ने यातायात निर्माण में बहुत पूंजी निवेश किया है। चीन और एशियान में सहयोग मजबूत होने से यहां के यातायात का विकास भी आगे बढ़ा है। सन् 2007 के अंत तक क्वांग सी की समुद्रतटी. बंदरगाहों का विश्व के मुख्य देशों व क्षेत्रों के 220 से ज्यादा बंदरगाहों के साथ संपर्क कायम हुआ है। प्रदेश में 168 देशी विदेशी हवाई मार्ग खुले हैं। यहां रेल लाईन की कुल लंबाई 2700 किलोमीटर से अधिक है और एक्स वे की कुल लंबाई 1900 किलोमीटर से अधिक है। (पवन)