2008-12-01 16:27:24

चीन में एडस के बारे में नागरिकों की समझ बढ़ाने की कोशिश

पहली दिसम्बर को 21 वां विश्व एडस दिवस है। इस साल एडस दिवस का विषय है एडस पर रोक लगाओ और वचन का पालन करो । चीनी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक चीन में 7 लाख से ज्यादा लोग एच आई वी से ग्रस्त हैं, जिन में से 4 लाख लोग अपने रोग से अज्ञात हैं। इस से जाहिर है कि चीन में एडस के प्रति समझ कमजोर है। इस के मुद्देनजर चीन के विभिन्न स्थानों में विश्व एडस दिवस के मौके पर तरह तरह की सार्वजनिक कार्यवाहियां करके लोगों में एडस के बारे में जानकारी का प्रचार प्रसार किया गया और एडस रोगियों का ख्याल करने तथा एडस के फैलाव पर अंकुश लगाने की अपील की गयी ।

पेइचिंग के राष्ट्रीय स्डेटियम यानी बर्डस् नेस्ट के पास 20 मीटर ऊंची और 7 मीटर चौड़ी तीन विशाल लाल रेशमी पट्टियां ऊंची ऊंची अलकायी हुई नजर आयीं , इस के आयोजकों की उम्मीद है कि इस तरह की गतिविधि से लोगों का ध्यान एडस की ओर खींचा जाए। चीनी राज्य परिषद के एडस नियंत्रण व इलाज कार्य कमेटी के कार्यालय के प्रधान के सहायक श्री हान मङ ची ने कहा कि विश्व एडस दिवस के अवसर पर बर्डस नेस्ट के पास लाल रेशमी पट्टियां लगायी जाने का प्रबल प्रतीकात्मक महत्व है। उन्हों ने कहाः

लाल रेशमी फीता एडस नियंत्रण व इलाज के लिए अन्तरराष्ट्रीय चिन्ह होती है। इस से जाहिर है कि लोग एडस विषाणु से ग्रस्त लोगों और एडस रोगियों का ख्याल रखते हैं और लोग जीवन और शांति से प्यार की अपेक्षा करते हैं । वह इस का प्रतीक भी है कि लोग लगन से एडस की रोकथाम व चिकित्सा करने की कोशिश करते हैं।

चीन के बहुत से कला संस्कृति जगत के सितारा एडस संबंधी कल्याण कार्य में भाग लेते हैं। मशहूर चीनी अभिनेता श्री फु छ्वुनसिन ने 1 दिसम्बर को सड़क पर आकर लोगों में एडस नियंत्रण के बारे में प्रचार सामग्री बांटी और परामर्श प्रदान किया । उन का कहना है कि एडस के प्रति जनसमुदाय की व्यापक समझ एडस नियंत्रण की एक अहम गारंटी है।

हमारे वर्षों के प्रयासों से चीनी लोगों में एडस के बारे में जानकारी और समझ बहुत उन्नत हो गयी है, जोकि एक बड़ी प्रगति है।

पेइचिंग के अलावा चीन के अन्य स्थानों में भी विभिन्न प्रचास प्रसार गतिविधियां की गयी हैं। युवा किशोर में एडस का संक्रमण बढ़ने की स्थिति को ध्यान में रखकर पश्चिम चीन के छङछिंग शहर में युवा किशोरों में एडस के बारे में शिक्षा की गयी । छङछिंग विश्वविद्यालय की छात्रा सुश्री छन यान ने गतिविधि के बाद कहा कि वह एडस नियंत्रण के लिए अपना योगदान करने को तैयार है। उन्हों ने कहाः

पहले मुझे केवल एडस के संक्रमण का मुख्य रास्ता मालूम था, आज की गतिविधि से मुझे ज्ञात हुआ कि एडस विषाणु का युवा किशोरों में भी काफी फैलाव हुआ है, मैं एडस नियंत्रण कार्य के लिए एक स्वयं सेवक बनना चाहती हूं और अन्य लोगों के साथ मिल कर एडस की रोकथाम के लिए एक दीवार खड़ी करने का काम करूंगी ।

समाज में एडस के प्रति सजगता उन्नत करने के लिए और एडस रोगियों के प्रति भेदभाव को मिटाने के लिए चीनी नेता हु चिनथाओ और वन चापो आदि ने भी विश्व एडस दिवस के मौके पर अस्पतालों व गांवों में जाकर एडस रोगियों से मुलाकात की । चीनी प्रधान मंत्री वन चापो ने पूर्व चीन के आनह्वी प्रांत के एक गांव में एडस रोगियों से मुलाकात के समय वचन दिया कि सरकार एडस रोकथाव व उपचार में अधिक निवेश करेगी और हर साल एडस के रोकथाम में पूंजी बढ़ाएगी । उन्हों ने कहा कि चीनी लोग एडस पर नियंत्रण के लिए आश्वस्त, प्रतिबद्ध और सक्षम हैं।

पेइचिंग में एडस नियंत्रण व इलाज संबंधी सार्वजनिक कार्यवाही में शरीक संयुक्त राष्ट्र एडस योजना विभाग के प्रधान डाक्टर पेटरपिओट ने चीन के एडस नियंत्रण कार्य का उच्च मूल्यांकन किया और कहा कि चीन ने सहस्राब्दी विकास लक्ष्य के घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किया है और एडस नियंत्रण के लिए बहुत से अच्छी नीतियां व कानून बनाये हैं । चीन की भूमि विशाल है, इसलिए सभी इलाकों में सरकार की नीति लागू होना मुश्किल है. फिर भी चीन ने बड़ी प्रगति प्राप्त की है । हालांकि इस रास्ते में कुछ कठिनाइयां मौजूद हैं, किन्तु चीन सरकार व जनता अवश्य सहस्राब्दी विकास लक्ष्य की दिशा में लम्बे समय के लिए आगे बढ़ते हुए सफलता प्राप्त कर सकेगी ।