भारतीय मीडिया संस्थाओं की 29 नवंबर की रिपोर्टों के अनुसार 26 से 29 नवंबर तक हुए 59 घंटों के आतंकवादी हमलों में अब तक 195 लोगों की मृत्यु हुई।
स्थानीय मीडिया संस्थाओं ने मुंबई विपदा नियंत्रण संस्था के आंकड़ों के हवाले से रिपोर्टें दीं कि कुल 195 लोग वर्तमान आतंकवादी हमलों में मारे गए और अन्य 295 लोग घायल हुए। मृत्कों की संख्या बढ़ने की संभावना है। अब भारत सरकार ने 162 मृत्कों की शिनाख्त की है, जिनमें 18 विदेशी थे।
भारत ने कहा कि ताज महाल हॉटल में आतंकियों का सफाया करने वाली कार्यवाही बन्द हो चुकी है। यह इस का द्योतक है कि मुंबई के वर्तमान आतंकवादी हमलों को शांत कर दिया गया है। लेकिन आतंकवादी हमलों के प्रभाव से भारत में हॉटल, पर्यटन व उड्डयन आदि उद्योगों के शेयर के दामों में गिरावट हुई। विश्लेषकों का मानना है कि निकट भविषय में भारतीय पर्यटन उद्योग को भारी क्षति पहुंचेगी ।
पाक विदेश मंत्री श्री कुरेशी ने 29 नवंबर को कहा कि पाकिस्तान मुंबई में हुई आतंकवादी कार्यवाही की कड़ी निंदा करता है और आतंकवादी हमलों की जांच करने में भारतक को भरसक सहायता व सहयोग देने को तैयार है।
कुछ भारतीय मीडिया संस्थाओं ने रिपोर्ट दी थी कि वर्तमान हमलों में चीनी लोगों की भी मृत्यु है। इसे लेकर मुंबई स्थित चीनी जनरल कौंसुलेट के कौंसुलर श्री चांग लोंगहाई ने 30 नवंबर को तड़के संवाददाताओं से कहा कि महाराष्ट्र प्रदेश की सरकार के संबंधित विभाग की जांच के अनुसार अब तक मृत्कों की सूची में किसी भी चीनी का नाम नहीं है। (ललिता)