2008-11-29 16:41:24

मुंबई में आतंकवादियों का सफाया समाप्त हुआ

मुंबई के ताज होटल में भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा बल के सफाये की कार्यवाई 29 तारीख की सुबह समाप्त हुई ।इस तरह मुंबई में आतंकवादियों का सफाया करने और बंधकों को बचाने की भारतीय सुरक्षा बल की कार्रवाई आम तौर पर पूरी हो चुकी है ।

नेशनल सीक्यूरिटी गार्ड्स के महानिदेशक जे के दत्त ने मीडिया को बताया कि आतंकवादियों के साथ लंबे समय तक घमासान लडाई करने के बाद सुरक्षा बल के जवानों ने अन्य तीन आतंकवादियों को मार गिराया और एक को पकड़ा है ।इस के अलावा सुरक्षा बल ने हथगोले व ए के -47 राइफल समेत हथियारों भी बरामद किये हैं ।जे के दत्त ने कहा कि अब ताज होटल पुलिस के नियंत्रण में है ।लेकिन सुरक्षा बल होटल के हर रूम की तलाशी कर रही है ताकि कोई आतंकवादी नहीं बच सके ।

26 तारीख की देर रात से 27 तारीख की सुबह तक रेलवे स्टेशन ,पांच सितारे होटलों व म्युनिसिपल सरकार भवन समेत 10 स्थानों पर आतंकवादी हमले हुए ।इस के बाद सशस्त्र आतंकवादियों ने ताज होटल ,ओबराए होटल और एक यहूदी बहुल क्षेत्र नारिमान इमारत में घुसकर बडी संख्या में लोगों को बंधक बनाकर पुलिस के साथ पंगा लेना शुरू किया ।

मुंबई विपत्ति प्रबंधन संस्था ने 29 तारीख को मुंबई आतंकवादी हमलों में 195 व्यक्तियों के मारे जाने और 295 व्यक्तियों के घायल होने की पुष्टि की है । मृतकों की संख्या बढ़ने की शंका है ।