पाकिस्तानी राष्ट्रपति असिफ अली जारदारी और प्रधान मंत्री गिलानी ने 28 तारीख को अलग अलग तौर पर भारतीय प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह से फोन कर मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों की जबरदस्त निंदा की ।
जारदारी और गिलानी ने प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह के साथ हुई बातचीत में कहा कि पाक सरकार मुंबई में हुई आतंकवादी घटना की जांच के लिए पूरा सहयोग करने को तैयार है ।
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने पाक प्रधान मंत्री गिलानी को बताया कि भारत के पास सबूत है कि आतंकवादियों के हथियार व बारूद दक्षिण पाकिस्तान के बड़े शहर कराची से लाए गए हैं । श्री सिंह ने पाक सेना के सूचना विभाग या आइ एस आइ के प्रधान से भारत आने की मांग की , भारत उन को संबंधित सबूत प्रदान करेगा ।
उधर जरदारी और गिलानी ने 28 तारीख को इस्लामाबाद में कहा कि पाकिस्तान भारत के पाक के इन हमलों में लिप्त होने के आरोप को स्वीकार नहीं कर सकता है।
ताजा खबर के अनुसार पाकिस्तानी प्रधान मंत्री भवन ने 28 तारीख को घोषणा की कि गिलानी आइ एस आइ के प्रधान के भारतीय पक्ष के साथ सहयोग करने के लिए भारत जाने पर सहमत हुए हैं ।