2008-11-28 18:13:44

शांगहाई अन्तरराष्ट्रीय कला दिवस 18 अक्टूबर को उद्धाटित हुआ

रोजाना कला अभिनय गतिविधि के तहत नृत्य दल में भाग लेने वाली सुश्री छेन ने संवाददाता बतायाः

रोजाना कला अभिनय के माध्यम से हमारा विश्वास बढ़ गया है और हम इस के जरिये आनंद भी उठाते हैं। हमें अपने को और अधिक नौजवान महसूस हुए है।

शांगहाई अंतर्राष्ट्रीय कला दिवस के अहम गतिविधि के रूप में शांगहाई अंतर्राष्ट्रीय अभिनय मेले की ओर विश्व के 30 देशों व क्षेत्रों के 400 से अधिक सुप्रसिद्ध कालकार व अभिनय दलों के प्रतिनिधि आकर्षित हुए हैं। कुछ दिनों के भीतर ही मेले में 30 सांस्कृति11क अभिनय कार्यक्रमों पर समझौते हस्ताक्षरित किये गये हैं, जो पिछले सालों में आयोजित मेलों से कहीं अधिक है।

जमेका से आये मैक स्पिए जमेका टुफगोंग कंपनी के निरीक्षण आयुक्त हैं। उन्होंने कहाः

हम अनेक बार जापान गये थे, लेकिन अब एशिया में सब से बड़ा बाजार खोज रहे हैं। शांगहाई कला दिवस का संगठनात्मक कार्य बहुत अच्छा है। मैं ने मैक्सिको, अमरीका आदि देशों के कला दिवस में भाग लिया है, वे शांगहाई दिवस से अलग किस्म के है, शांगहाई कला दिवस बहुत सफल रहा है। हम चीनी कंपनी के साथ सहयोग करने की कोशिश कर रहे हैं। दक्षिण अमरीका के लिए चीनी बाजार अधिक खुल गया है।

अच्छा दोस्तो, अब आप चीन में हुए सांस्कृति गतिविधियों के बारे में कुछ जानकारी लेंगे।

वर्तमान समय में चीन में राजकीय बौद्धिक संपदा अधिकार ब्यूरो द्वारा 44 बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षण सहायता-केंद्रों का अनुमोदन किया गया है , जिन में 10 केंद्र काम में लाय गये हैं।

चीन के राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार ब्यूरो के उप प्रधान श्री जांग छिन ने 19 तारीख को चीन के पश्चिमी-दक्षिणी भाग के छुंगछिंग में बौद्धिक संपदा संरक्षण सहायता संबंधी संगोष्टी में उक्त बात कही।

इस ख़बर के अनुसार बौद्धिक संपदा अधिकार का संरक्षण करने वाले सहायता-केंद्रों का मुख्य काम यह है कि आवश्यकतानुसार अधिकारियों को उचित सेवा मुहैय्या कराना , जिसमें आर्थिक सहायता के अलावा, राजकीय कानून की जानकारी देना, मामले के अनुसार सूचना इकट्ठी करना, और सलाह देना शामिल है।

तीसरा चीनी पेइचिंग अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक जृजन उद्योग मेला दिसम्बर की 17 से 21 तारीख तक आयोजित होगा ।

वर्तमान में युनेस्को, विश्व व्यापार संगठन और विकास समिति समेत 20 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के जिम्मेदार व्यक्ति, अमरीका, ब्रिटेन, कनाडा और कोरिया गणराज्य समेत 40 से अधिक देशों तथा हांगकांग व मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों व थाईवान क्षेत्र के सौ से ज्यादा उच्च स्तरीय अधिकारी इस में भाग लेंगे ।

सूत्रों के अनुसार मेले की संयोजक समिति ने देश के 20 से ज्यादा प्रांतों, स्वायत्त प्रदेशों व शहरों के 350 सांस्कृतिक सृजन उद्योग परियोजनाएं प्राप्त की हैं, जिन में टी.वी. व फिल्म, कार्टूंन डिज़ाईन,परम्परागत सांस्कृतिक उद्योग को श्रेष्ठ बनाने वाली वस्तुएं आदि शामिल हैं ।(रूपा)